Kanpur Encounter News Live Updates: गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में जुटी है पुलिस, यहाँ पढ़ें कानपुर मुठभेड़ से जुड़े ताज़ा अपडेट
कानपुर में हुई बदमाशों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने इस मामले की गहराई से जांच कराए जाने की मांग की है.
LIVE
Background
कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में पिछले हफ्ते बदमाशों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने इस मामले की गहराई से जांच कराए जाने की मांग की है. मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उसने और उसके चाचा ने देवेंद्र मिश्रा की निजी फाइलें, दस्तावेज और व्हाट्सएप संदेशों को खंगाला है और उन्हें मीडिया के सामने पेश किया है.
चौबेपुर के थाना अध्यक्ष के खिलाफ की थी शिकायत
इसमें वह पत्र भी शामिल है, जो मिश्रा ने तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी को लिखा था, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी की शिकायत की थी. वैष्णवी की मांग है कि विगत दो-तीन जुलाई की बीच रात करीब एक बजे बिकरू गांव में माफिया सरगना विकास दुबे को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस पर हुए हमले की गहराई से जांच की जाए. जिसमें उसके पिता समेत सात अन्य पुलिसकर्मी मारे गए थे.
डॉक्टरी छोड़ पुलिस अफर बनने का इरादा बनाया
उसने कहा कि उसके पास उस बातचीत की रिकॉर्डिंग है, जिसमें उसके पिता ने कानपुर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी से वार्तालाप की थी. मेडिकल की तैयारी कर रही वैष्णवी ने कहा कि उसने अब डॉक्टर के बजाए पुलिस अफसर बनने का इरादा किया है. ताकि उसके पिता के कातिलों को सजा मिल सके.
घटना के 90 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है आरोपी विकास दूबे
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से दूर है. यूपी पुलिस ने विकास की तलाश में 40 टीमें गठित की हैं. इसके अलावा एसटीएफ भी अलग-अलग जगह दबिश दे रही है. यूपी नेपाल सीमा के अलावा यूपी-एमपी और यूपी-राजस्थान सीमा पर भी गश्त बढ़ा दी गई है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर अब पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर उसके पोस्टर भी लगाए गए हैं.
मामले में अब तक चार पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके है. सोमवार को तीन और पुलिस कर्मी निलंबित किए गए. शनिवार को चौबेपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया था.
Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी का रहस्य क्या है? Sansani
Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी का रहस्य क्या है? Sansani
Kanpur Shootout: दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था Vikas Dubey
कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे फरीदाबाद में पुलिस की छापेमारी से पहले फरार हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे दिल्ली में सरेंडर करने की फिराक में था. वो वकील के संपर्क में था. इस बीच हरियाणा में विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई है.
पुलिस ने विकास दूबे के सहयोगी अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस पर छत से गोलियां बरसाने वालों में शामिल था.
दिल्ली में सरेंडर करने की फिराक में था विकास दुबे, फरीदाबाद के होटल से सामने आईं CCTV फुटेज
विकास दुबे और उसके दो साथियों ने फरीदाबाद में होटल बुक करने की कोशिश की. लेकिन जब होटल के स्टाफ ने आईडी कार्ड मांगा, तो ये लोग यहां से चले गए.
Kanpur Encounter: सोशल मीडिया पर वायरल हुई शहीद देवेंद्र मिश्रा की चिट्ठी, पुलिस ने कहा-रिकॉर्ड नहीं
बिकरू गांव में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल है. यह चिट्ठी तत्कालीन एसएसपी आनंद देव तिवारी को लिखी गई है जो कि पुलिस रिकॉर्ड में नहीं मिली है. एसएसपी ने कहा है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.