लखनऊ: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किये गये कानपुर मुठभेड़ के आरोपी की मां ने कहा कि सरकार जो 'उचित' समझे वह करे. दुबे की मां सरला देवी से जब पत्रकारों ने उनके पुत्र की गिरफ्तारी की बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि ''सरकार जो उचित समझे वह करें, हमारे कहने से कुछ नही होगा.''
मां ने कहा कि ''इतनी बड़ी सरकार, इस टाइम वह बीजेपी में है नहीं, वह सपा में है इस टाइम.'' जब उनसे खासकर पूछा गया कि उनका बेटा दुबे किस पार्टी में है तो उन्होंने साफ साफ कहा कि वह सपा (समाजवादी पार्टी) में है.
मां सरला से जब पूछा गया कि अब सरकार को क्या करना चाहियें तो उन्होंने कहा कि ''हम क्या जाने क्या करना चाहिए.'' इस बीच सपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ''विकास पार्टी का सदस्य नहीं है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये.’’
प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार मांग कर रहे है कि उसकी (विकास) टेलीफोन की कॉल रिकार्ड सीडीआर निकाल कर जनता के सामने लानी चाहिये. पांच लाख रूपये के इनामी दुबे पर दो और तीन जुलाई की रात को चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है .
विकास दुबे को सीधा यूपी पुलिस को सौंपेगी MP पुलिस, कोर्ट में नहीं कराई जाएगी उसकी पेशी