नई दिल्ली: विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम उसकी कोरोना रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा. गैंगस्टर के शव को अभी हेलेट अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.


गैंगस्टर के परिवार का कोई भी सदस्य उसकी मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल नहीं पहुंचा


अभी तक हालांकि गैंगस्टर के परिवार का कोई भी सदस्य उसकी मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल नहीं पहुंचा है. दुबे की मां सरला दुबे लखनऊ में है, लेकिन उन्होंने कानपुर जाने से मना कर दिया है. विकास के पिता कानपुर में ही हैं पोस्टमार्टम के बाद विकास का शव उन्हें सौंपा जाएगा. कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ आवास के बाहर कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.


विकास की पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को एसटीएफ अपने साथ ले गई थी और दोनों कानपुर में पुलिस लाइन में हैं.


LLR अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने कहा कि विकास दुबे को यहां मृत लाया गया था, उसको 4 गोली लगी थीं. 3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में लगी थी. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां 3 पुलिसकर्मी लाए गए हैं रमाकांत, पंकज और प्रदीप, वो खतरे से बाहर हैं. 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है, दोनों की हालत अभी स्थिर है.


विकास दुबे की मौत के बाद मां सरला देवी बोलीं- नहीं था कुछ लेना-देना


विकास दुबे के मरने की खबर जब उसकी मां सरला देवी को पता चली, तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और अपने आप को अपने घर में बंद कर लिया. यह भी कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है. हालांकि इस बीच सरला देवी ने पुलिस से कहा कि बेटे विकास दुबे से उनका कुछ लेना-देना नहीं है.


इसके साथ ही मां सरला देवी ने पुलिस से कहना है कि वो कानपुर नहीं जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि वो लखनऊ में हैं और वहीं रहना चाहती हैं.


सरला दुबे अपने दूसरे बेटे दीप प्रकाश की पत्नी के साथ लखनऊ में कृष्णा नगर के इंद्रलोक कॉलोनी में रहती हैं. विकास दुबे के एन्काउंटर में मारे जाने की खबर के बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने पुलिस से कहा कि विकास दुबे से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, एक दिन पहले विकास दुबे के पकड़े जाने पर उन्होंने कहा था कि सरकार जो 'उचित' समझे वह करे.


विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, रणदीप सुरजेवाला ने कहा-अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते?

गाड़ी पलटने के बाद भागने और हथियार छीनने की कोशिश के बीच मुठभेड़, जानिए- कैसे मारा गया विकास दुबे