महाराष्ट्र चुनाव: पूर्व नेता विपक्ष विखे पाटिल को बीजेपी ने शिरडी से उम्मीदवार बनाया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष हुआ करते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा शिवसेना के साथ लड़ने का एलान भी किया. बीजेपी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट में फडणवीस सरकार में मंत्री और पूर्व नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल को शिरडी से उम्मीदवार बनाया गया है.
राधाकृष्ण विखे पाटिल कांग्रेस के पूर्व नेता रहे हैं. विखे पाटिल 2009 से 2014 तक अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. 2014 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद विखे पाटिल को कांग्रेस ने नेता विपक्ष का पद दिया था. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद विखे पाटिल ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया.
पिता बालासाहेब भी बीजेपी में रहे हैं
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने बीजेपी ज्वाइन की थी. सुजय विखे अहमदनगर सीट से सांसद हैं. जुलाई 2019 में विखे पाटिल के बीजेपी में ज्वाइन करने के बाद उन्हें फडणवीस सरकार में स्टेट हाउसिंग मिनिस्टर का पद दिया गया.
विखे पाटिल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त राज्यमंत्री रहे बालासाहेब विखे पाटिल के बेटे हैं. विखे पाटिल ने 2004 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में वापसी कर ली थी.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. 7 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन वापस लेने का वक्त रहेगा. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को होगा.
महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वर्ली सीट से लड़ेंगे आदित्य ठाकरे