आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में बड़े बदलाव किए है. पार्टी ने चंडीगढ़ इकाई के संगठननात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. शुक्रवार को दिल्ली विधायक और पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी जनरैल सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हरमोहन धवन के बेटे विक्रम धवन को आम आदमी पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.


विक्रम धवन बने उपाध्यक्ष


दिल्ली विधायक और पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी जनरैल सिंह ने चंडीगढ़ में पार्टी की स्थिति मजबूत करते हुए शुक्रवार को विक्रम धवन को पार्टी का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया. विक्रम धवन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन सिंह के बेटे हैं. चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के नजदीक आने के पहले पार्टी द्वारा की गई यह नियुक्तियां पार्टी को चुनाव में काफी फायदा पहुंचा सकती है. आम आदमी पार्टी में कई दल के नेताओं की भी दिलचस्पी बढ़ी है औऱ कई दल के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से विक्रम धवन के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पार्टी से काफी दूरी बना ली थी. पर अब वह पार्टी के कार्यक्रमों में दिख रहे हैं, हरमोहन नगर निगम चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. वहीं बेटे विक्रम धवन को मिली अहम जिम्मेदारी से वह खुश हैं और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि हरमोहन के सक्रियता से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.


महासचिव और कोषाध्यक्ष की भी हुई नियुक्ति


आम आदमी पार्टी ने विक्रम धवन को पार्टी के नया उपाध्यक्ष बनाने के अलावा पूर्व डीएसपी विजयपाल सिंह को पार्टी का नया महासचिव नियुक्ति किया है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मैनेजर पीपी घई को नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है.


यह भी पढ़ें:


महाराष्ट्र:  सात अक्टूबर से फिर खुलेंगे सभी धर्मस्थल, सीएम बोले- संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा बरकरार


विदेश यात्रा करने वालों को कोविन ऐप पर मिलेगी नई सेवा, जानें पूरी खबर