Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकल है. उन्होंने बुधवार को कहा, "मैं प्रेशर में नहीं हूं, मैं प्रेशर देता हूं, जो भी होगा पार्टी हाई कमांड बताएगी." कांग्रेस नेता की ओर से इसके अलावा यह भी बताया गया, "ऐसा कुछ (पार्टी बदलने को लेकर) नहीं है. यह अफवाहों का बाजार है. मैं बेबाकी से अपनी बात रखता हूं."
इस बीच, विक्रमादित्य सिंह का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर देश की कई जांच एजेंसियों (प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और इनकम टैक्स) को लेकर अपनी बात रखते नजर आए थे. यूट्यूब न्यूज लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू् में उन्होंने बीजेपी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "बीजेपी ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल करती है. देश भर में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का ट्रेंड चलाया जा रहा है, इसे हिमाचल प्रदेश में लाने की कोशिश किया जा रहा है और प्रदेश का वातारण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं."
तत्कालीन मुख्यमंत्री को दी थी नसीहत
विक्रमादित्य सिंह ने तब तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान (जिसमें उन्होंने प्रतिभा सिंह तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष को बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी) पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम कांग्रेस परिवार के साथ साल 1962 से जुड़े हैं. अच्छे दिन हों या बुरे दिन, हम हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहेंगे. जयराम ठाकुर को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए, हम अपनी चिंता कर लेंगे."
हिमाचल में हुई क्रॉस वोटिंग
विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग के एक दिन बाद आया, जिससे पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार हुई थी. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, "मौजूदा परिस्थितियों में, मेरे लिए सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है. इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं."
ये भी पढ़ें: 'PAK जिंदाबाद के अगर लगे होंगे नारे तो हम लेंगे कड़ा एक्शन', बोले कर्नाटक के CM सिद्धारमैया