एक्सप्लोरर
विमल गुरूंग ने गोरखालैंड आंदोलन तेज करने की धमकी दी, पर्यटकों से कहा- 'दार्जलिंग नहीं आएं'
![विमल गुरूंग ने गोरखालैंड आंदोलन तेज करने की धमकी दी, पर्यटकों से कहा- 'दार्जलिंग नहीं आएं' Vimal Gurung Threatens To Intensify The Gorkhaland Movement Said To Tourists Do Not Visit Tourists Darjeeling विमल गुरूंग ने गोरखालैंड आंदोलन तेज करने की धमकी दी, पर्यटकों से कहा- 'दार्जलिंग नहीं आएं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/14202926/vimal-gurang.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख विमल गुरूंग ने बुधवार अलग गोरखालैंड के गठन के लिए आंदोलन तेज करने की धमकी दी और पर्यटकों से दार्जलिंग नहीं आने की अपील की, क्योंकि इससे उन्हें असुविधा हो सकती है.
गुरूंग ने कहा, ''सरकारी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के दफ्तरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई गयी है. गोरखालैंड के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही जीटीए के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे.
बहरहाल, उन्होंने कहा कि जीजेएम के विधायक पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा नहीं देंगे. गुरूंग ने पर्यटकों को आगाह किया कि उन्हें दार्जलिंग से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि अभी यहां की राजनीतिक अशांति से उन्हें असुविधा हो सकती है.
उन्होंने कहा, "मैं पर्यटकों का स्वागत नहीं करूंगा क्योंकि उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पहाडों में प्रदर्शन होंगे, हड़तालें होंगी." पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने गुरूंग के बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया.
उन्होंने कहा, ''दार्जलिंग किसी की जागीर नहीं है. उन्हें गुरूंग के ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. कोई भी कानून से उपर नहीं है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)