नयी दिल्ली: राहुल गांधी को व्हाहट्स एप की एक पोस्ट में ''पप्पू'' बताने के कारण हाल में विवादों में आए कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गये इस्तीफे में मेरठ के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनय प्रधान ने आरोप लगाया कि उनसे सभी पार्टी पद छीनने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का समुचित मौका नहीं दिया गया.

मीडियाकमिर्यो से बातचीत करते हुए प्रधान ने दावा किया कि उन्होंने व्हाहट्स एप की अपनी पोस्ट में दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह कहकर सराहना की थी कि उन्होंने देश के हितों को अपने हितों से सर्वदा आगे रखा और अडाणी, अंबानी और माल्या से हाथ नहीं मिलाया.

प्रधान ने कहा, ''मेरे खिलाफ कार्यवाई कर राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह निश्चित तौर पर पप्पू हैं क्योंकि वह उन शब्दों को नहीं समझ पाये जो उनकी सराहना में कहे गये थे. अब मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो गया है.'' उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से छला महसूस कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के लिए उन्होंने 22 साल लगाये हैं.

प्रधान ने कहा, ''राहुल गांधी चापलूसों से घिरे रहते हैं. कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खोती जा रही है और पप्पू के मौजूदा ट्रेक रिकार्ड को देखते हुए यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि भविष्य में पार्टी कोई चुनाव जीतेगी.''