नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासत लगातार करवट बदल रही है. सरकार बनने का सस्पेंस बरकरार है. शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा कि राजनीति नहीं पता लेकिन दिसंबर में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनेगी. विनायक राउत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि शरद पवार साहब ने क्या कहा है, उसकी मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन हमने किसानों को राहत देने के मुद्दे पर एडजर्नमेंट मोशन दिया था. जिसे स्वीकार नहीं किया गया. उसके खिलाफ हम लोगों ने सदन से बहिर्गमन किया है. हम चाहते हैं कि किसानों को मदद दी जाए. उनको राहत राशि बढ़ाई जाए. हमने इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था.


शरद पवार साहब ने क्या कहा है. इसकी मुझे पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि सही समय पर हमारे पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे इस बारे में शुभ सूचना देंगे. मुझे राजनीति नहीं पता है. शरद पवार साहब के बारे में भी नहीं पता है, कि वह कब मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इतना पता है कि जल्द ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनेगी और दिसंबर में ही, नए साल से पहले ही महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी.


महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना साथ लड़े, उनसे पूछो कि सरकार कैसे बनेगी ? हम और कांग्रेस साथ लड़े तो बैठक कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी बड़ी खबर सामने आयी है. महाराष्ट्र में सरकार पर जारी सस्पेंस के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं. शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात शाम पांच से छह बजे के बीच हो सकती है. एनसीपी की ओर से कहा गया है कि इस बैठक के बाद महाराष्ट्र को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.