Vinesh Phogat Retirement Live: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लिया
Vinesh Phogat Retirement Live Updates: महिला पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद भारत का इस इवेंट में पहला स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी टूट गया है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मांग की है कि विनेश फोगाट को भारत रत्ना या फिर राज्यसभा की सीट मिले.
विपक्षी दलों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई और सवाल किया कि अचानक फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम कैसे बढ़ा तथा सरकार स्तर पर क्या किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर्फ एक्स पर पोस्ट कर देने से काम नहीं चलेगा और देश की बेटी को न्याय मिलना चाहिए.
पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा और पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है जिन्होंने महिला कुश्ती में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था.
विनेश फोगाट के ओलंपिक अयोग्यता पर बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास था कि आज हमें स्वर्ण पदक मिलेगा. इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए."
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट से मुलाकात करने के बाद कहा, "हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. मैं विश्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से भी मिलने जा रही हूं."
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "निशा दहिया और विनेश फोगाट, आपके साहस और दृढ़ संकल्प ने पूरे देश को प्रेरित किया है. निशा का चोट से इतने जज्बे से लड़ना वाकई अद्भुत था. अयोग्यता के दुःख के बावजूद उन्होंने अविश्वसनीय यात्रा तय की. भारत के लिए अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद."
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पेरिस में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से मुलाकात की. अधिक वजन होने के कारण आज उन्हें महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "आज पूरा देश विनेश फोगाट के दर्द और दुख को बांट रहा है. वह एक चैंपियन फाइटर हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह मजबूत होकर वापस आएंगी. उन्होंने बार-बार दिखाया है कि उनकी ताकत किसी में नहीं है. न केवल अपनी अविश्वसनीय जीत में, बल्कि विपरीत परिस्थितियों से उबरने की क्षमता में भी, आप आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपकि 2024 से अयोग्य घोषित किए जाने पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...कल, एक वेट-इन था, उन्होंने केवल वेट-इन में 50 की कटौती की थी. नियम कहता है कि वजन के बाद, आप खा सकते हैं. इसलिए उसे तीन मजबूत मुकाबलों की जरूरत थी, इसलिए बीच में उसने खाना खाया, अंत में पानी पिया. दिन में, उसका वजन पहले से ही बहुत अधिक था, इसलिए वे सीधे डॉक्टर के पास गए और पूरी रात उन्होंने शरीर का वजन कम करने के लिए यथासंभव कड़ी मेहनत की... उन्होंने इसे ठीक करने के लिए अपने बाल भी काट दिए, लेकिन आज सुबह, आपको केवल 15 मिनट का अंतराल मिलता है और उस अंतराल में, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका वजन अधिक है... भारतीय मेडिकल टीम ने पूरी रात काम किया उसके साथ थे. मुझे बताया गया है कि वह अब ठीक हैं...प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया है और कहा है, कृपया विनेश का समर्थन करने के लिए सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करें. इसलिए यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है कि हम हर तरह से उनका समर्थन करें... इससे किसी भी तरह का राजनीतिक मुद्दा बनाना गलत है. भगवान के लिए, राजनीति को इससे दूर रखें. भारतीय टीम प्रबंधन को जो करना है वह कर रहा है. भारतीय कुश्ती महासंघ को जो करना है वह कर रहा है.”
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, "यह चौंकाने वाला है, लेकिन मैंने पहले भी कहा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह रजत या स्वर्ण जीतती है, उसने देश का दिल जीत लिया है. उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है. यह अजीब है कि कल उनका वजन ठीक था. क्या भारतीय ओलंपिक प्रबंधन को पता नहीं था कि एक रात में उनका वजन बढ़ गया है... हमें उन नियमों और विनियमों का सम्मान करें जिनके तहत उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है."
भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा, "पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलो कैटेरगी में अधिक वजन के कारण मेडल से वंचित रहना देश के लिए पदक का भारी नुकसान है. साथ ही यह विनेश फोगाट के लिए व्यक्तिगत रूप से और एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा आघात है. मेरा खेल, राजनीतिक और समाज से जुड़े सभी लोगों से निवेदन है कि खेल राष्ट्र गौरव का विषय है, इसलिए इस विषय पर कोई राजनीति न करें. एक ओलंपिक पदक का नुकसान हम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के लिए ही बड़ा आघात है."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "जापान की महिला पहलवान जो 42 बाउट में नहीं हारी, उसे हमारी बेटी विनेश फोगाट ने कुछ ही क्षणों में हरा दिया. वो भी जब 2023 में वो दिल्ली की सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रही थी. इसके बाद भी उसने देश का तिरंगा ऊंचा कर दिया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि अब वापस आ जाओ. अगर कोई और प्रधानमंत्री होता तो खेल मंत्री को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन भेजकर विरोध दर्ज करवाता. इस पूरे मामले की जांच होती और विनेश को न्याय मिलता. ये सवाल सिर्फ विनेश का नहीं है, ये हर उस खिलाड़ी का है, जो देश के तिरंगे के लिए अपने जान की बाजी लगाता है. आज मोदी सरकार ने उन सभी को निराश किया है."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "पूरा देश सदमे में है. हमारी बेटी ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी. जब दुनिया भर के एथलीट कुश्ती मैट पर अभ्यास कर रहे थे, तब वह कुश्ती में भारतीय महिलाओं के लिए न्याय मांगने के लिए धरने पर बैठी थीं. वह फिर भी फाइनल में पहुंची. चीजें कहां और कैसे गलत हुईं? क्या प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है? कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन ठीक था... उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल मिलना ही चाहिए था."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजनीति है. विनेश फोगाट देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं, लेकिन जिस मंशा से उन्हें हटाया गया है वह खेल राजनीति है... जिस तरह से उन्हें हटाया गया है वह देश के लिए दुखद है... एक ट्वीट से ज्यादा बड़े स्तर पर बात होनी चाहिए और विनेश फोगाट को खेलने का मौका मिलना चाहिए..."
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की अयोग्यता पर साक्षी मलिक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है. इससे पहले उन्होंन कहा था, "मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है. विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है. हम सोच भी नहीं सकते कि वह किस दौर से गुज़र रही होगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती."
विनेश फोगाट की अयोग्यता पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, "विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक गांव पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली थी और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया था. भारत और पूरे देश में हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू को लागू किया है और वह इसका मजबूत तरीके से पालन कर रही हैं. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं पूरी रात ताकि वह प्रतियोगिता की आवश्यकताओं को पूरा कर सके."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "भारत की शान विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियन को हराया, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह बहुत कुछ झेल चुकी हैं. न्याय के लिए फुटपाथ पर विरोध प्रदर्शन से लेकर ओलंपिक के शिखर मंच तक पहुंचने तक. वह जिस दौर से गुजर रही होंगी वह बेहद दुखद है. सरकार को आईओसी मीडिया से अपील करने और हमारे चैंपियन को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. हम विनेश फोगाट आपके साथ हैं और हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं. आपका साहस सदैव प्रेरणादायक है. हमें विश्वास है कि आप अधिक दृढ़ संकल्प के साथ रिंग में वापसी करेंगे."
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, "हम सपोर्ट स्टाफ द्वारा अपना काम ठीक से न करने की जांच करेंगे. हम अभी भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विनेश को वह पदक मिले, जिसकी वह हकदार हैं. हम विश्व कुश्ती से बात कर रहे हैं."
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा, "आज उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. IOA अध्यक्ष पीटी उषा पेरिस में हैं, प्रधानमंत्री ने उनसे बात की और पूछा उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया... सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ समेत हर सुविधा मुहैया कराई.''
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा, "विनेश को हर संभव सहायता दी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से विरोध दर्ज कराया. पीएम मोदी ने IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की. फीजियो भी विनेश के साथ थे."
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर विनेश हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्होंने कहा, "विनेश तुम माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है. बहुत हौसले से लड़ी हो. कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था. आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता. 100 ग्राम. यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है. पूरा देश आसूं नहीं रोक पा रहा है. सब देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ. दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था."
विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 को हराया था. आईओसी से पुष्टि हुई है कि विनेश फोगाट की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) आएगी, जिसे उन्होंने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा. यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को होगा.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कहा, "पूरे देश को बड़ा झटका लगा है. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि उन्हें अयोग्य क्यों घोषित किया गया. सरकार को इस पर बयान जारी करना चाहिए. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले डिस्क्वालिफिकेश करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भवंत मान हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की.
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित करने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह बहुत दुखद स्थिति है. हमें दुख भी है और गुस्सा भी आ रहा है... हमारे दिल में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ओलंपिक में भारत के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है. हमें उम्मीद थी कि विनेश फोगाट गोल्ड जीत सकती हैं. पीएम ने ट्वीट किया है कि भारत इस मामले को आगे बढ़ा रहा है."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित करने के लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्यारी बहन विनेश फोगाट मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं. आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया."
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने की गहरी जांच-पड़ताल कराए जाने की मांग की है. अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं. उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है. यह दुर्भाग्य उसके अग्रणी करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी. हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा, "विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश. आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है."
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहा. संघ ने कहा, ‘‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.’’ इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएसन (आईओए) अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे और विनेश के झटके के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी मांगी. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. पीएम ने उनसे विनेश के मामले में मदद करने के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है. उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. उन्होंने एक्स पर लिखा , ‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो.’’ उन्होंने आगे लिखा , ‘‘आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.’’
बैकग्राउंड
Vinesh Phogat Retirement Live: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. वह मंगलवार (6 अगस्त) को ही फाइनल में पहुंची थीं, जिसके बाद सबको इस बात की उम्मीद थी कि पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जल्द ही मिलने वाला है. फाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया गया था.
विनेश फोगाट को आज देर रात ही फाइनल मुकाबला खेलना था, लेकिन इससे पहले ही बुरी खबर सामने आ गई. एक भारतीय कोच ने बताया कि सुबह विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटना होगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है.
फिलहाल विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर काफी ज्यादा हंगामा हो रहा है. संसद में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी है. केंद्रीय खेल मंत्री संसद में इस मुद्दे पर बयान देने वाले हैं. अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या भारत डिस्क्वालिफिकेशन को चुनौती देने वाला है या नहीं. पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन से कोई भी मेडल नहीं आने के बाद इस बात की पूरी उम्मीद थी कि कुश्ती में भारत को मेडल मिल सकता है. मंगलवार से ही पूरे देश में खुशी की लहर थी.
कुश्ती इवेंट में विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था. उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था. इससे पहले इटली की एमैन्युएला लियुजी को भी वजन अधिक पाए जाने के कारण पहले दौर का मुकाबला गंवाना पड़ा था. विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफेशन के बाद इस पूरे घटनाक्रम पर लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -