'पूरा देश उनके साथ, लेकिन ये दुर्भाग्य...', विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा
JP Nadda On Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया है.
JP Nadda On Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पूरा देश उनके साथ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ये देश का सवाल है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है. दुर्भाग्य है कि इसे भी हम पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास कर रहे हैं."
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ''पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. पीएम ने कल उन्हें ''चैंपियन ऑफ चैंपियंस'' कहा और पीएम की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है. दुर्भाग्य से हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं. दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ दल तैयार है...मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर निवारण का प्रयास किया.''
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Vinesh Phogat, Union Minister JP Nadda says, "The whole country is standing with Vinesh Phogat. The PM yesterday called her “Champion of champions" and the PM’s voice is the voice of 140 crore people. Unfortunately, we are dividing this between… pic.twitter.com/iWdQM5jv6E
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विपक्ष के वॉकआउट करने पर राज्यसभा सभापति ने कहा- दर्द हमें भी..
पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''वे (विपक्ष) सोचते हैं कि केवल वे ही हैं जिनका कलेजा फट रहा है. लड़की (विनेश) की वजह से पूरा देश दर्द में है. सारे लोग इस हालात पर बात कर रहे हैं लेकिन इसे भुनाने के लिए, राजनीतिकरण करें यह उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है. उस लड़की को अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है."
'बहुमत होने पर विनेश को राज्यसभा भेजता'
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने को लेकर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, "विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने का कारण क्या था, इसकी जांच होनी चाहिए. आज (हरियाणा में) राज्यसभा की एक सीट खाली है. अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा में भेज देता."
#WATCH | Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, "...There should be an investigation into what was the reason for disqualifying Vinesh Phogat. Today a Rajya Sabha seat is vacant (in Haryana). If I had the majority, I would have sent her to the Rajya Sabha..." pic.twitter.com/CzxHf1oWzE
— ANI (@ANI) August 8, 2024
ये भी पढ़ें:
शेख हसीना को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, कहा- अंतरिम सरकार के साथ काम करने को तैयार