Vinesh Phogat Disqualification: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पेरिस ओलंपिक से भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने पर उनका हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि विनेश विजेता की तरह एक बार फिर वापसी करेंगी. हमारा सपोर्ट आपके साथ हमेशा रहने वाला है. विनेश फोगाट ने मंगलवार (6 अगस्त) को सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा के युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया था. 


अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओलंपिक में विनेश फोगाट को लगे झटके ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को जरूर तोड़ दिया है. उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है. उनके साथ हुआ ये दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद की तरह है. मुझे यकीन है कि वह इस झटके से हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेंगी. हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है."




100 ग्राम वजन के चलते मेडल से चूकीं विनेश फोगाट


दरअसल, विनेश फोगाट का बुधवार (7 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक के कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से मुकाबला था. वह 50 किलोग्राम वर्ग में मुकाबला खेलने वाली थीं. मगर फिर खबर आई कि तय वजन से कुछ ज्यादा होने पर उन्हें ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया. डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलने वाला है. वह अब इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे नीचे पहुंच चुकी हैं. 


बताया गया कि विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा था. नियम के तहत इसकी इजाजत नहीं है और इस वजह से ही उन्हें डिस्क्वालिफाई किया गया. विनेश के लिए ओलंपिक का शहर काफी निराशाजनक ही रहा है. 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाईं थीं. फिर 2020 के टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उन्हें बाहर होना पड़ा. 29 साल की विनेश के लिए पेरिस ओलंपिक अब तक शानदार रहा था, क्योंकि वह फाइनल तक पहुंची थीं. 


यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Disqualification Live: टूट गईं मेडल की उम्मीदें! विनेश फोगाट ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई, PM ने बढ़ाया हौसला