नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी एक अलग और शानदार पहचान रखने वाले विनोद खन्ना ने आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस ली. विनोद 4 बार सांसद चुने गये थे. इस दिग्गज अभिनेता और सांसद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विनोद खन्ना को मशहूर अदाकार, समर्पित नेता और अच्छे इंसान के रूप में याद रखा जाएगा.


 






कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खन्ना के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह ऐसे सरल एवं करिश्माई व्यक्तित्व थे जिन्होंने जनता पर गहरा प्रभाव छोड़ा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने दुख की इस घड़ी में खन्ना के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

खन्ना के समकालीन अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति कहा.

‘मेरे अपने’, ‘बांबे 405’ और ‘दो यार’ जैसी फिल्मों में विनोद के साथ काम करने वाले सिन्हा ने कहा, ‘‘विनोद खन्ना बहुत पसंद किये जाने वाले इंसान थे. मेरे लिए यह व्यक्तिगत और भावनात्मक क्षति है. हम फिल्मों और राजनीति दोनों ही जगह बहुत करीब रहे.’’

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी विनोद खन्ना की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया.



विनोद खन्ना की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया




आपको बता दें विनोद खन्ना और स्मृति ईरानी एक साथ 'मेरे अपने से' सीरियल में नजर आए थे. विनोद खन्ना और स्मृति ईरानी का ये सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था.