Prophet Muhammad Row: पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज (Namaz) के बाद रांची (Ranchi) सहित देशभर में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी. ये हिंसा बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद हुई थी. इस शुक्रवार को नमाज के बाद फिर से हिंसा नहीं भड़के, इलाके का माहौल सौहार्दपूर्ण रहे इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. 


इसको लेकर गुरूवार को रांची में मेन रोड इलाके के डेली मार्केट थाने में पुलिस और केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस शांति समिति में हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्ष के लोग थे तो वहीं पुलिस की ओर से प्रकाश सॉय भी मौजूद थे. शांति समिति में शामिल मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि हम लोग यहां के लोकल निवासी हैं.


भीड़ नहीं जुटने देने पर प्रशासन की रहेगी नजर
हिंदपीढ़ी में रहते हैं हमारी कोशिश है कि कल जुमे की नमाज अच्छे से हो जाये. इसमें कोई हिंसा नहीं हो और हम पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे. हमने पुलिस से कहा है कि हमें पहचान पत्र दीजिए हम सीमित संख्या में नमाज के दौरान सड़क पर रहेंगे. मस्जिद में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे और कोशिश करेंगे की इसके लिए भीड़ न जुटे. 


शांति समिति के संस्थापक सदस्य मोहम्मद हनीफ ने कहा की कल नमाज के बाद लोग अपने घर चले जाएंगे. कोई भीड़ नहीं जुटेगी. जुलूस भी नहीं निकलेगा. आज तक कभी यहां हिंसा नहीं हुई थी. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले शुक्रवार को हिंसा हुई. अब कभी वैसा नहीं होगा. कल पूरी शांति रहेगी.


हिंदू पक्ष के लोगों ने भी कही ये बात
शांति समिति में शामिल हिंदू पक्ष के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करने का वादा किया. वहीं रांची पुलिस (Jh arkhand Police) के डीएसपी प्रकाश सॉय ने कहा कि स्थानीय लोगों से हमें आश्वासन मिला है. कल किसी भी तरह का कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा. न ही कोई जुलूस निकलेगा. शांति समिति के लोग भी हमारी मदद करेंगे और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.


Rahul Gandhi से पूछताछ पर कांग्रेस का संग्राम, हैदराबाद में लाठीचार्ज, चंडीगढ़ में वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल


Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले की गई थी बुलेटप्रूफ गाड़ी की रेकी