West Bengal: बंगाल में दो गुटो में हिंसा के बाद भारी तनाव, वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, शुभेंदु ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
Wset Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में दो गुटों में भारी हिंसा का मामला सामने आया है. इस हिंसा के बाद वाहनों में तोड़फोड़ हुई और जमकर पथराव हुआ. ये घटना मोमिनपुर इलाके में हुई है.
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इसके बाद यहां जमकर हिंसा और तोड़फोड़ हुई. कई दुकानों के साथ साथ वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. इसके बाद इस पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है.
चिट्ठी में शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह से केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मिलाद-उल-नबी के मौके पर मोमिनपुर और एकबालपुर में अचानक हिंसा भड़क गई. इसके बाद एक खास समुदाय ने एकबालपुर थाने का घे लिया. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की. यहां तक कई जगहों पर बम फेंकने की खबरें भी सामने आईं. इसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ को तैनात कर दिया गया.
Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari has written to WB Governor & Union Home Minister Amit Shah over "ransacking of Ekbalpore PS" on Oct 9 & requesting "urgent deployment of Central forces" to maintain law & order situation in the state pic.twitter.com/zxnQlKr0AN
— ANI (@ANI) October 10, 2022
बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने अमित शाह से पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर और एकबालपुर इलाकों में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. जिससे की कानून और व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कई वाहन सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
Bikes and shops of Hindus vandalised by peaceful community today as they celebrate their festival at Maila Depot, Mominpore. As usual, CM isn’t talking any action against them and giving them free hand. pic.twitter.com/GJ7N2EHhpl
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) October 9, 2022
उन्होंने ममता सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि एक शांतिप्रिय समुदाय ने अपने त्योहार मिलाद उन नबी को मनाते हुए हिंदुओं की दुकानों वो बाइकों को तोड़ा गय़ा है. हमेशा की तरह इस बार भी ममता सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन लोगों को खुलड़ा छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: उत्तर दिनाजपुर में दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान सांड ने किया हमला, एक की मौत और 10 घायल
ये भी पढ़ें: Mal River Flood: विसर्जन, सैलाब और चीख पुकार... बंगाल में दशहरा पर इस तरह पलभर में मातम में बदल गया उत्सव