Violence in Assam: असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में दो नागरिकों की मौत, राहुल गांधी ने राज्य को ठहराया जिम्मेदार
Violence in Assam: असम के दरांग जिले में आज दोपहर हिंसा भड़क उठी. जब ढालपुर में बेदखली अभियान के विरोध में पुलिस की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई.
Violence in Assam: असम के दरांग जिले में आज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीषण झड़प देखने को मिली. झड़प में कई पुलिसकर्मियों के साथ ही कई नागरिक भी घायल हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गोलियां भी चलाईं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठी-डंडों का इस्तेमाल भी किया.
असम के दरांग जिले में आज दोपहर हिंसा भड़क उठी. जब ढालपुर में बेदखली अभियान के विरोध में पुलिस की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. लगभग 4500 बीघा भूमि पर कब्जा करने वाले कम से कम 800 परिवारों को सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान के तहत बेदखल कर दिया गया था. परिवारों ने उस दिन अपना सामान स्थानांतरित करने के बजाय कोई प्रतिरोध नहीं दिखाया.
वहीं बेदखली की प्रक्रिया को जारी रखते हुए असम सरकार आज सिपाझार के ढालपुर में बेदखली के लिए गई. जहां उन्हें बेदखली पर स्थानीय लोगों के गंभीर विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. सूत्रों के अनुसार बेदखली अभियान के खिलाफ 10,000 से अधिक अतिक्रमणकारी नंबर 3 क्षेत्र पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'असम, राज्य प्रायोजित आग पर है. मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं- भारत का कोई भी बच्चा इसके लिए नहीं है.'
पुलिस ने की फायरिंग
वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने निष्कासन अभियान का विरोध किया और पथराव शुरू कर दिया. हमारे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कई नागरिक भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भेजा गया है. अब हालात सामान्य है.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह