पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव के लगभग हर चरण में हिंसा को लेकर खबरों में रहे पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इस बार भाटपारा सीट पर विधानसभा उपचुनाव से पहले हिंसा हुई है. यहां गोलीबारी, बमबारी के बाद एक कार में आग लगा दी गई. जहां एक तरफ टीएमसी ने हिंसा के लिए बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हिंसा भड़काने पर टीएमसी और बंगाल की पुलिस को ज़िम्मेदार बताया.


आपको बता दें कि अर्जुन सिंह भाटपारा से सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार वो बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. इसके चलते ये सीट खाली हुई है, जिसपर आज उपचुनाव हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: गाजीपुर: 2014 में 32 हजार वोटों से जीते थे मनोज सिन्हा, इस बार तोड़ पाएंगे गठबंधन का चक्रव्यूह?


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, गाड़िया आईं, जिसमें पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था. वहां गुंडे आए. उन्होंने वहां गोलियां चलाईं, बम फेंके, लोगों को आतंकित किया. हमारे बूथ एजेंट गणेश सिह पर हमला किया. जब लोगों ने देखा कि पुलिस की गाड़ी से आतंकित कर रहे हैं, तो जनता ने हमला किया, वहां पुलिस और गुंडे मिलकर लोगों को आतंकित कर रहे हैं.


कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तरी पर से रोक हटने पर कहा, “उन्होंने संघीय ढांचे को ब्रेक करके जो सीबीआई अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया मुझे लगता है कि उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. न्यायपालिका ने जो आदेश दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं. हम इससे भी कड़े आदेश की अपेक्षा करते हैं.”


ये भी पढ़ें:


चुनाव के दिन मोदी की साधना, केदारनाथ में पूजा-तपस्या के बाद आज बदरीनाथ में करेंगे दर्शन 


चुनाव परिणाम के बाद मणिपुर में बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी पर फैसला करेगा NPF


चंदौली: 1998 से कोई दो बार नहीं बन पाया सांसद, महेन्द्र नाथ पाण्डेय को दूसरा मौका देगी जनता?


Full Details: 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए- आखिरी चरण का A टू Z ब्यौरा