Bihar Violence News Update: बिहार के सासाराम (Sasaram) और बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में रामनवमी के आयोजन के दौरान हुए हंगामे के बाद शनिवार (1 अप्रैल) को एक बार फिर से हिंसा हुई है. सासाराम नगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने के निर्देश जारी किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने बिहार दौरे पर सासाराम जाने की योजना भी रद्द कर दी है. जानिए इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें.
1. नालंदा के बिहार शरीफ में शनिवार को पहली फायरिंग बनौलिया में हुई. यहां से किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई. दूसरी फायरिंग पहाड़पुरा में हुई जहां पर एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग जख्मी हुए. इनमें से एक की मौत हो गई.
2. वहीं सासाराम के शेरगंज इलाके में फिर हिंसा भड़क गई. यहां धमाके में 5 लोग घायल हो गए. इसके अलावा पत्थरबाजी भी हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सासाराम नगर के सभी स्कूलों को भी 4 अप्रैल तक बंद कर दिया है.
3. सासाराम और बिहार शरीफ में गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी.
4. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सासाराम और बिहार शरीफ में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है. बयान के मुताबिक, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
5. वहीं बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि अभी शांति बनी हुई है. हर जगह पुलिस की मुस्तैदी है. हम फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं.
6. सासाराम के जिला कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सासाराम में बिल्कुल सामान्य वातावरण है. हमारे पास इतनी संख्या में फोर्स है कि कहीं पर भी कोई विवाद नहीं होने दिया जाएगा. आज शांति समिति की बैठक भी हुई है. हम लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.
7. हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे पर सासाराम जाने की योजना रद्द कर दी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि अमित शाह को सासाराम में सम्राट अशोक के जयंती समारोह में शामिल होने की अपनी योजना को रद्द करना पड़ा है. चौधरी ने आरोप लगाया कि ये स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में नहीं है. यहां तक कि नीतीश के गृह जिले नालंदा में आने वाले बिहार शरीफ में भी कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति है.
8. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे (बीजेपी) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है. दुख की बात है. हिंसा की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि हमें कल जैसे ही पता चला, अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए.
9. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सरकार (बिहार) में जो हताशा और तुष्टीकरण की नीति है, ये अपने आप में पराकाष्ठा पर है. मैं यही प्रश्न टुकड़े-टुकड़े गैंग से पूछता हूं कि देश में कभी भी किसी हिंदु ने बिहार में ताजिया के जुलूस पर कोई एक पत्थर भी फेंका हो, लेकिन जब हिंदुओं का कोई जुलूस या शोभायात्रा हो तो पत्थर भी चलेगा, तलवार भी चलेगी और सर तन से जुदा का नारा भी होगा.
10. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ में गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पें होने के बाद धारा-144 लागू कर दी गई है. यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों व वाहनों को आग के हवाले किया गया.
ये भी पढ़ें-