पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा: दो लोगों की मौत, 50 से अधिक हुए घायल
पश्चिम बंगाल के रानीगंज, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़पें जारी हैं. अभी तक इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के रानीगंज, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़पें जारी हैं. अभी तक इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. कई दुकान और मकान भी इस हिंसा की भेंट चढ़ गए.
खबर के मुताबिक रामनवमी के जुलूस को लेकर हिंसा की शुरुआत हुई थी. पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर रही है जबकि इन इलाकों में अभी तनाव बरकरार है. मंगलवार सुबह भी रानीगंज में दो गुटों के बीच बमबाजी की खबरें हैं.
भाजपा व हिंदू संगठनों का आरोप है कि राम नवमी के जुलूस पर हमला किए जाने के बाद से ही हिंसा हो रही है. हिंसा को काबू करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी अरिंदम दत्त चौधरी का हाथ बम लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कई दुकानों को लूटा भी गया है और वाहनों तथा सार्वजनित संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस इस हिंसा को काबू करने का प्रयास कर रही है लेकिन फिलहाल तक वह इस प्रयास में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है.