झूठी अफवाहों पर हिंसा करना विरोध का गलत तरीका- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि वो सुरक्षित माहौल बनाये रखें. प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी अच्छा काम कर रहा है.
लखनऊ: नागरिकता कानून के विरोध में जिन लोगों ने झूठी अफवाहों के चलते हिंसा का रास्ता अपनाया, वो बेहद गलत था. इस हिंसा में जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार के बारे में हम सोचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन चीजों को तोड़ा और बर्बाद किया गया, क्या वो हिंसा करने वालों के लिये काम की नहीं थी? पीएम ने कहा कि देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि वो सुरक्षित माहौल बनाये रखें.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में खुद को काशी का सांसद बताते हुए सम्मान के लिए रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रगट किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज अटल जल योजना का शुभारंभ किया. 6 हज़ार करोड़ की योजना में 7 राज्यों में भूजल के स्तर को सही किया जाएगा. साथ ही रोहतांग टनल को अटल टनल का नाम दिया गया. अटल जी की भव्य प्रतिमा लोक भवन में काम करने वाले लोगों को प्रेरणा देती रहेगी. साथ ही आज अटल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास हुआ है, इसे करना सौभाग्य की बात है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी जब सांसद थे तब बहुत विकास का काम करवाया. राजनाथ जी इस विरासत को संभाल और संवार रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के लिए हमारा विज़न पहले दिन से स्पष्ट रहा है. स्वास्थ्य के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ, अफोर्डेबल हेल्थ, सप्लाई हेल्थ के तहत काम किया जा रहा है. स्वच्छ भारत और योग प्रिवेंटिव हेल्थ केयर का काम है. आयुष्मान भारत से 70 लाख गरीबों का इलाज हो चुका है. यूपी में 11 लाख लोगों ने इसका लाभ लिया है. प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी अच्छा काम कर रहा है. एन्सेफलाइटिस को लेकर योगी और उनकी टीम ने बढ़िया काम किया है. यूपी की इस सफलता को अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सराहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जो चुनौतियां विरासत में मिली हैं, हम उनका समाधान कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि धारा 370 विरासत में मिली बीमारी थी. हमने इसे आराम से निपटाया और सबकी धारणाएं चूर-चूर हो गईं. राम जन्म भूमि का मुद्दा भी अरसे से बना हुआ था, जिसका शांतिपूर्ण निदान हो गया. आजादी के बाद से दलित, वंचित अपना धर्म बचने के लिए जूझ रहे थे, उनकी नागरिकता की समस्या का समाधान निकाला गया. अभी भी जो समस्याएं बाकी है, उसके समाधान के लिए पूरी शक्ति के साथ हर भारतवासी प्रयास कर रहा है. हम चुनौतियों को चुनैती दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी का जन्मदिन हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं. सुशाशन का मतलब है, सुनवाई सबकी हो, सुअवसर सबको मिले और सुलभता सरकारी तंत्र को सुनिश्चित करनी है.
यह भी पढ़ें-