मऊ: नागरिकता संशोधन को लेकर देश के जामिया मिलिया में हुआ प्रदर्शन कई राज्यों तक फैल चुका है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समूदाय का विरोध देखने को मिला.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बाद पूर्वी यूपी के मऊ में भी इस कानून के खिलाफ हिंसा और आगजनी हुई. सोमवार देर शाम मऊ के दक्षिण टोला थाने के सामने हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इक्ट्ठा हुए और नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब भीड़ को समझाने की कोशिश की तभी उपद्रवी भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया, जिससे भीड़ उग्र हो गई. नतीजा ये हुआ कि उपद्रवी भीड़ ने दक्षिण टोला थाने के अंदर एक गैस सिलेंडर में आग लगाई. इतना ही वहां मौजूद दो बाइक्स को फूंक दिया और थाने की दीवार को गिरा दिया. इसके बाद दंगाई भीड़ ने पूरे हाजीपुरा चौक में बाइक्स में आग लगाई और पुलिस पर पत्थरबाजी की.
जगह-जगह हुआ प्रदर्शन
इस कानून के खिलाफ देश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन जगह-जगह हो रहा है. बिल के खिलाफ रविवार से पहले सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और नागालैंड से हिंसा की खबरे सामने आई थीं, लेकिन रविवार को शाम होते-होते देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी. यहां विरोध प्रदर्शन के बीच तीन सरकारी बसें जला दी गईं साथ ही कई बाइक्स को भी आग के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में फिर 125 रुपये किलो हुआ प्याज, और बढ़ सकते हैं दाम