मेघालय विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018: देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का दावा करने वाली बीजेपी को मेघालय में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी यहां केवल दो ही सीटों पर सिमट कर रह गई. जहां एक तरफ 21 सीटों के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं वहीं, 19 सीटों पर जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे स्थान पर है. मेघालय में बीजेपी केवल दो सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं यूडीपी को 6 सीटों पर जीत मिली है इसके अलावा अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं. राज्य में सरकार किसकी बनती है इस सवाल का जवाब मिलने में तो अभी वक्त है लेकिन इससे पहले हम आपको मेघालय की वीआईपी सीटों का हाल बता रहे हैं.


पूरब में भी मोदी लहर, देश में अब करीब 68 फीसदी हिस्से पर है NDA का राज




  • मेघायल के मुख्यमंत्री रहे मुकुल संगमा ने दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होंने जीत अपने नाम की है. संगमा को ''अंपाती'' विधानसभा सीट पर कुल 16721 वोट मिले हैं. वहीं, ''सोंगसक'' सीट पर संगमा को कुल 10274 वोट मिले हैं.

  • मुकुल संगमा मंत्रिमंडल में गृहमंत्री होरजू दोंकुपर रॉय लिंगदोह को ''Sohiong'' विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. दोंकुपर को हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के समलिन ने 622 मतों से हरा दिया है.

  • मुकुल संगमा मंत्रिमंडल में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहीं अंप्रीन लिंगदोह ने 10368 वोटों के साथ जीत अपने नाम की है. अंप्रीन ने ''पूर्व शिलांग'' विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के नील एंटोनियो वार को करारी शिकस्त दी है.

  • युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रहे दोंकूपर रॉय ने ''शैला'' विधानसभा सीट पर 8280 मतों के साथ अपने नाम जीत दर्ज की है.

  • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख अर्डेट मिलर बासैयामोइत को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें लंबर मलगियांग जो कि एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं, ने बेहद कम मार्जिन से हरा दिया है. लंबर मलगियांग ने महज 76 वोटों से हराया है. अर्डेट मिलर बासैयामोइत ''NONGKREM'' विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगाथा के. संगमा ने जीत हासिल की है. अगाथा ने बीजेपी के BILLYKID A. SANGMA को 1603 मतों से शिकस्त दी है. उन्हें कुल 6499 वोट मिले हैं.अगाथा ने ''साउथ तुरा'' विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.


त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ध्वस्त कर बीजेपी की जीत का असली नायक है ये RSS का प्रचारक


चुनाव नतीजे


विधानसभा चुनावों के नतीजों के अनुसार राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. हांलाकि कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरी है. मेघालय में सरकार बनान के लिए 31 सीटों की आवश्यकता है लेकिन ये जादुई आंकड़ा कोई भी पार्टी प्राप्त नहीं कर सकी. जहां एक तरफ 21 सीटों के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं वहीं, 19 सीटों पर जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे स्थान पर है. मेघालय में बीजेपी केवल दो सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं यूडीपी को 6 सीटों पर जीत मिली है इसके अलावा अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं.


लोगों ने नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है: प्रधानमंत्री मोदी


आपको बता दें कि इन विधानसभा चुनावों में कुल 361 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. एनपीपी और भाजपा ने क्रमश: 53 और 47 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और गारो नेशनल काउंसिल ने एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाया है और इन सभी ने क्रमश: 35, 13 और पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.