पूर्वोत्तर विधानसभा रिजल्ट 2018: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कई बड़े नेताओं की किस्मत इस चुनाव में दांव पर हैं. हम आपको उन वीआईपी सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर सबकी नज़र बनी रहेगी.


तीनों राज्यों की वीआईपी सीटें-


त्रिपुरा-


1. धनपुर सीट


सीपीएम- माणिक सरकार (20 साल से मुख्यमंत्री हैं)


बीजेपी - प्रतिमा भौमिक


कांग्रेस - लक्ष्मी नाग


2. मजलिशपुर सीट


सीपीएम - माणिक डे (लेफ्ट सरकार में नंबर टू चेहरा)


बीजेपी - सुषांत चौधरी


कांग्रेस - राजिब गोपे



3. अगरतला सीट


बीजेपी - सुदीप रॉय बर्मन (बीजेपी के सीएम उम्मीदवार की रेस में है)


सीपीएम - कृष्णा मजूमदार


कांग्रेस - प्रशांत सेन चौधरी



4. मोहनपुर


बीजेपी - रतन लाल नाथ (पांच बार के कांग्रेस विधायक, चुनाव से पहले बीजेपी में आए)


सीपीएम - सुभाष चंद्र देबनाथ


कांग्रेस - स्वप्ननंदा दास


त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: थोड़ी में देर में शुरू होगी वोटों की गिनती



मेघालय


1. अम्पति


कांग्रेस - सीएम मुकुल संगमा


बीजेपी - बकुल हजोंग



2. साउथ तुरा


एनपीपी- अगाथा संगमा (पूर्व केंद्रीय मंत्री)


कांग्रेस - ग्रिथाल्सन अरेंघ


बीजेपी- बिलिकिड संगमा


3. शेला


यूडीपी- डोंकुपर रॉय (पूर्व सीएम, विपक्ष के लीडर हैं)


बीजेपी - जरोप सिंह


कांग्रेस - बीएल रिंग्गा


पीडीएफ - लेस्टन वेंसवेट


4. वेस्ट शिलॉन्ग


यूडीपी - पॉल लिंग्दोह


कांग्रेस - महेंद्रो रपसंग


एनपीपी - एच ई बारेह


LIVE UPDATE मेघालय विधानसभा रिजल्ट 2018: सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती



नागालैंड



1. पेरेन


एनपीएफ- सीएम टीआर जेलियांग


एनडीपीपी- इहेरी नडांग


नागालैंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 : नागालैंड में 17 सेंटरों के 349 टेबल पर होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी बनेगी बड़ी ताकत

एग्जिट पोल्स की माने तो इन तीनों राज्यों में बीजेपी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. सबसे नजरें त्रिपुरा पर टिकीं रहेंगी, जहां पिछले 25 साल से लेफ्ट की सरकार है. केरल के अलावा लेफ्ट की सरकार बस इसी राज्य में है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया है. अगर बीजेपी जीतती है तो यह न सिर्फ राज्य की राजनीति, बल्कि देश की राजनीति में एक अहम पड़ाव होगा. यहां पढ़ें क्या कहते हैं एग्जिट पोल ?

पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में वोटों की गिनती शुरू