Viral News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यस्त के आर. मार्केट इलाके में मंगलवार को एक युवक ने एक फ्लाईओवर से 10-10 रुपये के नोट फेंके, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. ट्रैफिक जाम होने लगा. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो में नोट उड़ाने वाले युवक को आप साफ देख सकते हैं. वह युवक काला कोट पहने नजर आ रहा है और उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आस-पास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बंटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया. 






जब युवक नोटों की गड्डी खोलकर उन्हें फ्लाइओवर के नीचे फेंक रहा होता है तो वहां खड़े लोग नोटों को लपकने लगते हैं. इस बीच युवक ब्रिज के दूसरी तरफ जाकर नोटों की गड्डी खोलता है और वहां भी नोट फेंकने लगता है. उधर भी नीचे खड़े लोग नोटों को लपकना शुरू कर देते हैं. युवक को इस तरह नोट उड़ाते देख हर कोई हैरान हो जाता है.


सूत्रों के मुताबिक, नोट फेंकने वाले युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि युवक ने कुल 3 हजार रुपये कीमत के 10 रुपये के करेंसी नोट फ्लाईओवर से नीचे फेंके.


पुलिस को अंदेशा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. बहरहाल, इस मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से सहम गए दिल्ली-एनसीआर के लोग, वीडियो में देखिए कितना डरावना था अनुभव