Viral Photo: आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'इसे देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया?' लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रिया
जाने माने व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि तस्वीर को देखते ही सबसे पहला ख्याल क्या आ रहा है. जिसे लेकर लोग काफी मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
![Viral Photo: आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'इसे देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया?' लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रिया Viral Photo: Anand Mahindra shared the picture and asked- 'What came to your mind first seeing this? Viral Photo: आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'इसे देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया?' लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/09124631/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए एक मजेदार प्रतियोगिता को जन्म दे दिया है. जिसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट लगातार वायरल हो रही है.
हालांकि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई नई चीज वायरल होती रहती है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसे लेकर उन्होंने एक प्रकार का व्यक्तित्व परीक्षण लिया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्रतिक्रिया मिल रही है.
A Rorschach test evaluates your personality based on your interpretation of an inkblot.Someone shared this pic with me but I’ve eliminated the caption it came with, because I think how we interpret this is a kind of Rorschach test. What first came to your mind when you saw this? pic.twitter.com/9ouL6ruWOi
— anand mahindra (@anandmahindra) June 7, 2020
आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा 'एक Rorschach परीक्षण एक inkblot की व्याख्या के आधार पर आपके व्यक्तित्व का मूल्यांकन करता है. किसी ने मेरे साथ इस तस्वीर को साझा किया है लेकिन मैंने इसके साथ आए कैप्शन को समाप्त कर दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि हम इसे कैसे व्याख्या करते हैं यह एक तरह का Rorschach परीक्षण है. यह देखते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया?'
आनंद महिंद्रा का किया गया ट्वीट काफी कम समय में तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक उनके ट्वीट को करीब 13 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है और करीब 7 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं.
<code>Anaconda coming out of its home.
— Vir Das (@thevirdas) June 7, 2020
कॉमेडियन वीर दास ने इसकी तुलना अपने घर से निकलने वाले एनाकोंडा से की है.
अभिनेत्री श्रुति सेठ ने इसे 'भारतीय जुगाड़' का एक उदाहरण बताया है.Indian jugaad
— Shruti Seth (@SethShruti) June 7, 2020
Maybe he wanted to clock more hours doin just this job fr the day .
— Karan V Grover 🇮🇳😷🦠🧴🚰📣 🙏🏻 (@karanvgrover22) June 7, 2020
अभिनेता करण ग्रोवर ने लिखा 'हो सकता है कि वह दिन में इस काम को और घंटों करना चाहता था.'
<code>My job is to lay the pipe. Moving the stone isn't my job.
— Narayanan Hariharan (@narayananh) June 7, 2020
इसके साथ ही आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कुछ लोगों का कहना है कि जिसने भी इस काम को किया वह काफी आलसी रहा होगा.
यह भी पढ़ेंः अर्थशास्त्रियों का अनुमान- अमेरिका को झेलना पड़ सकता है 1946 के बाद की सबसे बड़ी मंदी का दौर वर्ल्ड बैंक ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी मंदी की ओर, भारत के लिए जताया ये अनुमानट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)