Social Media Reaction: राजस्थान की पूर्व विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने पर बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल, कुछ सोशल मीडिया हैंडल से गांधी परिवार की एक तस्वीर शेयर की जा रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गांधी परिवार के साथ तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर कौर हैं, जिन्होंने कंगना रनौत पर हमला किया था. उन्होंने दावा किया है कि तस्वीर में दिख रही महिला कुलविंदर नहीं बल्कि वो खुद हैं.


इस तस्वीर को अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला करने के लिए शेयर किया जा रहा था. तस्वीर में कुलविंदर के होने का दावा करते हुए कहा जा रहा था कि ''ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था. किसके आदेश पर ये हमला किया गया, ये तस्वीर देखकर समझ में आ रहा है.''






दिव्या मदेरणा ने वायरल फोटो को लेकर क्या कहा?


इस पर दिव्या मदेरणा ने बीजेपी पर निशाना साधा. दिव्या ने इन सोशल मीडिया पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''बीजेपी आईटी सेल अपनी कुंठित मानसिकता दिखाने में एक पल भी नहीं चूकती. कल से राजस्थान विधानसभा में सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन के दौरान ली गई मेरी तस्वीर को देशभर में गलत तथ्यों के साथ पोस्ट किया जा रहा है और मुझे सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर के रूप में पेश करके गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.''



दिव्या मदेरणा ने आगे कहा, ''जनता इन लोगों की ओछी मानसिकता को समझ चुकी है, अब चाहे ये हजार हथकंडे अपना लें, लेकिन भारत की जनता ने राहुल गांधी को लोकतंत्र का प्रहरी मान लिया है. पत्रकारों को इंटरव्यू मे कहा गया "कौन राहुल?" यह राहुल गांधी को लेकर किया जाने वाला आखिरी मजाक था, क्योंकि इसके बाद 2024 के जनादेश से देश ने बता दिया कि राहुल गांधी एक योग्य, बुद्धिमान, गहरे, मेहनती राजनेता हैं, न कि हंसी का पात्र. जनता ने बीजेपी के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज को बुलंद करना मेरा संकल्प है, जिसे कतई रोका नहीं जा सकता.''


ये भी पढ़ें: 'मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं कांग्रेस प्रमुख', खरगे की मोदी सरकार गिरने की भविष्यवाणी पर क्या बोले के अन्नामलाई?