Viral Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज या वीडियो देख हम इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ है इन दिनों वायरल एक तस्वीर के साथ भी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो हमें जीवन की सीख और प्रेरणा देती है. हमें ये बताती है कि इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती है.
क्या है तस्वीर में खास
वायरल तस्वीर में एक घायल कुत्ता और दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं. बच्चे उस घायल कुत्ते का इलाज कर रहे हैं. वो उसको कागज की पट्टी बांध रहे हैं. अब इस फोटो ने सभी का दिल जीत लिया है. इसपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मानवता किसी स्कूल में सिखायी नहीं जा सकती. इस फोटो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इसको देखकर मानवता में आपका विश्वास गहरा होगा. इस फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है. आप भी देख सकते हैं कैसे दो मासूम बच्चे दुनिया को इंसानियत का सही पाठ पढ़ाते हुए तस्वीर में देखे जा सकत हैं.
जो भी इस फोटो को देख रहा है वो इसपर जमकर कमेंट कर रहा है. सभी इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, दिल छू लिया...इस तस्वीर ने....' इस फोटो को अभी तक 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस फोटो को 1700 से अधिक ट्विटर यूजर्स ने रिट्वीट किया है. सैंकड़ों ट्विटर यूजर्स ने इस दिल को छू लेने वाली फोटो पर कमेंट कर अपनी बात भी कही है.