एक्सप्लोरर
Advertisement
किसान को धमकाते बैंक मैनेजर का वायरल सच
नई दिल्ली: नोटबंदी के बीच सोशल मीडिया पर बैंक मैनेजर की एक किसान को धमकी देने वाला वीडियो सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है होशंगाबाद जिले में एक किसान अपने बैंक से पैसै निकालना चाहता है और मैनेजर उसे उतनी रकम निकालने नहीं दे रहा है. चलिए देखते हैं किसान को बैंक मैनेजर की धमकी का सच क्या है?
क्या ग्रामीण इलाकों के बैंक तानाशाही कर रहे हैं, क्या बैंकों के ब्रांच मैनेजर किसानों का हक मार रहे हैं ?
किसान को धमकाते बैंक मैनेजर का वायरल सच
वायरल हुआ वीडियो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का है, वीडियो में एक किसान बैंक में जमा अपने पैसे निकालना चाहता है, पर बैंक मैनेजर का अंदाज़ धमकी भरा है.
एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल शुरु की. हमें पता चला कि ये वीडियो होशंगाबाद जिले की सोहगपुर तहसील में मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का है. बैंक मैनेजर का नाम एस के जैन है और किसान का नाम विनोद रघुवंशी है. बैंक मैनेजर एस के जैन से जब एबीपी न्यूज़ ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया. पर किसान विनोद रघुवंशी ने उस दिन की पूरी कहानी बतायी. यानि किसान विनोद रघुवंशी के मुताबिक सोहागपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर एस के जैन ने तीन लोगों को उनके सामने 24-24 हज़ार रुपए निकलवाए, खेतों में बुवाई का वक्त है लिहाज़ा 24 हज़ार रुपयों की उन्हें भी ज़रूरत थी पर बैंक मैनेजर पांच हज़ार रुपए से ज्यादा देने को तैयार नहीं था. वीडियो के देखने के बाद एसडीएम ने बैंक को नोटिस भेजने की बात कही है. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में ये वायरल वीडियो सच साबित हुआ है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion