तस्वीर को लेकर क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के नाम से ओपिनियन पोल वाली एक तस्वीर वायरल की जा रही है. इस वायरल तस्वीर में सबसे ऊपर गुजरात इलेक्शन-2017 लिखा हुआ है.
नीचे लिखा है- देश में मोदी की लहर पर ब्रेक
सबसे नीचे बताया गया है कि किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे, जिसमें कांग्रेस को 144 से 152 सीटें तो बीजेपी को 26-32 सीटें मिलती दिखाई गई है.
सच क्या है, क्या है सही आंकड़े?
दरअसल 31 अगस्त को शाम सात बजे एबीपी न्यूज़ ने जो ओपिनियन पोल दिखाया था, उसके लिए एबीपी न्यूज ने लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर 9 से 16 अगस्त के बीच सर्वे किया था. इस सर्वे के दौरान 50 विधानसभा के 4090 लोगों की राय ली गई थी.
एबीपी न्यूज पर प्रसारित हो चुके गुजरात के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिली थी तो कांग्रेस के खाते में 26 से 32 सीटें और अन्य को तीन से सात सीटें दी गई थीं.
तस्वीर के साथ फोटोशॉप के जरिए की गई छेड़छाड़
एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल की माने तो देश में मोदी की लहर बरकरार है. आपको बता दें कि एबीपी न्यूज के सर्वे वाली तस्वीर के साथ फोटोशॉप के जरिए छेड़छाड़ की गई है. कुछ शरारती तत्वों ने तथ्यों को इधर से उधर करके झूठ फैलाने की कोशिश की है. ये पूरी तरह से झूठ है.
(हम एबीपी न्यूज़ के दर्शकों को बताना चाहते हैं कि एबीपी न्यूज ने ऐसा कोई सर्वे प्रसारित नहीं किया है. एबीपी न्यूज अपने दर्शकों से अपील करता है कि ऐसी तस्वीरें और खबरें देखने के बाद उसे सच मानकर शेयर न करें.)