मैसेज में क्य लिखा है?
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने ऑनलाइन शिकायत के लिए एक वॉट्सएप नंबर (9454404444) जारी किया है जिसका विभाग सीधे योगी आदित्यनाथ के पास है. एक बार वॉट्सऐप के जरिए शिकायत भेज कर तीन घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आपसे अनुरोध है कि यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी.'
सच जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पड़ताल शुरू की. हमने सरकार के सूत्रों से संपर्क करके ये जानने की कोशिश की क्या योगी सरकार की तरफ से ऐसा कोई नंबर जारी हुआ है? हमें सरकार की तरफ से जारी हुए ऐसे किसी नंबर के बारे में जानकारी नहीं मिली.ये नंबर आया कहां से?
हमने इंटरनेट पर इस नंबर को ढूंढना शुरू किया. हमने गूगल पर ये नंबर टाइप किया तो कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. 16 नवंबर 2016 को चलती ट्रेन में शिकायत के लिए यूपी सरकार की रेलवे पुलिस ने ये वॉट्सऐप नंबर जारी किया था. ताकि मुसीबत में उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
दरअसल पिछले साल जारी हुआ नंबर अभी इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि पिछले दिनों चलती ट्रेन में रेप पीड़ित को एसिड पिला दिया गया था. घटना का संज्ञान लेते हुए ये वॉट्सऐप नंबर दोबारा जारी किया गया.
एबीपी न्यूज ने भी आपको बताया था ये नंबर जनता शिकायत करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है. ये चलती ट्रेन में किसी मुश्किल या मुसीबत के वक्त मदद मांगने के लिए जारी हुआ है. इस नंबर का सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई लेना-देना नहीं है. ये वॉट्सऐप नंबर है जिसपर आप अपनी शिकायत, वीडियो, संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में योगी आदित्यनाथ के फैसला ऑन द स्पॉट का दावा करने वाला फोन नंबर का मैसेज झूठा साबित हुआ है.