नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जब 500 का नया नोट लोगों के हाथों में आया था तो लोग बड़े ही गौर से नोटों को देखते थे. कई लोगों को डर लगता था कि कहीं ये नोट नकली न हों. धीरे-धीरे 500 का नोट पुराना हो गया और जनता को भी तसल्ली हो गई. लेकिन 500 के नोट ने एक बार फिर कई लोगों के दिमाग में डर पैदा कर दिया है. इसकी वजह 500 के नोट से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल होता एक मैसेज है.


सोशल मीडिया पर 500 रुपए का एक नोट पहुंचा है जिसे नकली बताया जा रहा है. साथ ही असली और नकली नोटों को पहचानने का तरीका भी बताया जा रहा है. वायरल मैसेज में लिखा है, "सभी लोगों से निवेदन है कि वो 500 रुपए का ऐसा कोई नोट न लें जिसमे आरबीआई वाली तार महात्मा गांधी की फोटो के पास हो. क्योंकि ये नोट नकली बताए जा रहे हैं. इसलिए केवल वही नोट स्वीकार करें जिसमें आरबीआई वाली तार गवर्नर के हस्ताक्षर को क्रॉस करती हुई जाए."


इस मैसेज को देखने के बाद कई लोग हैरान-परेशान है. लोग अपनी जेब से 500 नोट का नोट निकालकर वायरल तस्वीर के साथ मिला रहे हैं कि आखिर उनके पास जो नोट है वो असली है या नकली. मैसेज के मुताबिक सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हरे रंग का तार अगर महात्मा गांधी की तस्वीर के पास से गुजरती है तो नोट नकली है और अगर हरे रंग की तार अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के हस्ताक्षर के ऊपर से गुजरती है तो नोट असली है.


लोगों में फैले डर और भम्र को दूर करने के लिए एबीपी न्यूज़ ने 500 रुपए के नोट की पड़ताल की. इसके लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 500 के नोट के बारे में जानकारी चेक की गई. वेबसाइट पर नोट को पहचानने के 12 तरीके बताए गए हैं जिसमें से 5 वें नंबर पर वो हरे रंग का तार है जिसके बारे में वायरल मैसेज में बताया गया है.


वेबसाइट पर हरे रंग का तार ना गांधी जी के पास है ना गर्वनर के हस्ताक्षर के ऊपर बल्कि दोनों के बीच में है और 5 नंबर पर लिखा है कि नोट को टेढ़ा करने पर सुरक्षा धागे का रंग हरे से नीले में बदलता है. आरबीआई ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि सुरक्षा धागा नोट पर किस जगह है और न ही ये लिखा है कि धागा उसके नकली या असली होने की पहचान होगा. नोट को पहचानने के लिए सुरक्षा धागा रंग बदल रहा है या नहीं उसे देखना होता है. इस तरह हरे रंग की लाइन गांधी जी की तस्वीर के पास है या गर्वनर के हस्ताक्षर के ऊपर, ये नोट की पहचान नहीं है.


यहां देखें वायरल सच