जानिए नवरात्र के सिंघाड़ों का आंतें जलाने वाला सच
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ये आदमी काले सिंघाड़ों को टब में डालता है, लेकिन जब निकालता है तो वो बिल्कुल ताजा हरे दिखते हैं. लेकिन इस टब में आखिर ऐसा क्या है जो चंद सेकंड में काले सिंघाड़े को हरा कर देता है?
काले सिंघाड़े को हरा करने वाली चीज को एफओ बताया जा रहा है. जो शायद किसी तरह का केमिकल है, जिसका इस्तेमाल फलों और सब्जियों को चमकाने के लिए किया जाता हो. लेकिन ये केमिकल तेजाब और ब्लीच से भी ज्यादा खतरनाक है.
वीडियो में दिखाया गया है कि पानी जैसे केमिकल में सिंघाड़ा डालने पर वो रंग छोड़ने लगता है और जब सिंघाड़े को पलट कर दिखाते हैं तो जो हिस्सा सीधे उस केमिकल पर पड़ता है वो एकदम हरा हो जाता है.
देखिए वीडियो-
मिलावट के इस दौर में सेहतमंद रहने की उम्मीद करना भी बेकार लगता है. सिर्फ अपना सामान बेचने के लिए इतने सारे लोगों की आंत जला देने वाले सिंघाड़े बेचे जा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा केमिकल सच है, जो नुकसान दायक है. ऐसे लोगों को रोकना तो मुश्किल है इसलिए ये ध्यान रखें की बाजार से जो कुछ भी लाए उसे अच्छे से गर्म पानी से धोकर ही खाएं औऱ खिलाएं क्योंकि हरा औऱ ताजा दिखने वाला सारा समान सही आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता.