जानें क्या है बैंक में 10 की गड्डी के अपमान का वायरल सच!
![जानें क्या है बैंक में 10 की गड्डी के अपमान का वायरल सच! Viral Sach Of 10 Rupees Notes Bundle Refused To Taken By Bank जानें क्या है बैंक में 10 की गड्डी के अपमान का वायरल सच!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/13205516/bank-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद से बैंक मे 500 और 1000 का नोट जमा करने के लिए मार मची है. ऐसे में कोई 10 के नोटों की गड्डी जमा करने पहुंचे तो लोग हैरान होंगे ही लेकिन यहां कहानी कुछ और है. वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है एक सज्जन 10 की कई गड्डियां जमा कराने पहुंचे लेकिन बैंक ने लेने से मना कर दिया. क्या है एक बैंक में 10 की गड्डी के अपमान का वायरल सच देखें.
नोटबंदी के इस माहौल में जब 10-20 और 50 रुपये की गड्डियों के लिए मारामारी मची है. तब ये कौन है जो 10 की गड्डियां लेने से मना कर रहा है? देश में 500 और 1000 के नोट बंद हुए हैं फिर ये कौन सा बैंक है जो 10 की गड्डी लेने से मना कर रहा है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बैंक मैनेजर कहता हैं- 1-2 पैकेट हो तो कहीं निकाल भी दूं, कहाँ से लाऊं इतने पैसे? आखिर क्यों एक बैंक में दस की गड्डी का अपमान हो रहा है? आखिर क्यों एक बैंक दस के नोट पर चोट कर रहा है?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बैंक ग्राहक 10 की गड्डी जमा कराने आया है लेकिन बैंक मैनेजर गड्डी लेने से मना कर रहा है. वीडियो में ग्राहक कह रहा है कि बैंक मना नहीं कर सकता है कि वो 10 के नोट लेगा ही नहीं. आपका आगे चले न चले मुझे उससे क्या लेना देना. मेरी तो इंडियन करेंसी है न वो भी वैलिड, अगर मैं अभी 500 -1000 के ले कर आऊंगा तो वो भी आपको जमा लेने ही होंगे. वहीं मैनेजर कहता दिख रहा है कि वो 500-1000 को नोट तो जमा कर रहे हैं, करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में धीरे-धीरे 10 की गड्डी जमा कराने आए शख्स का गुस्सा बढ़ने लगता है और उसकी आवाज थोड़ी तीखी हो जाती है
लेकिन वीडियो में बैंक मैनेजर बताए जा रहे शख्स ने उस आदमी पर बिना कोई ध्यान दिए कहा कि वो पैसे नहीं जमा करेंगे. अब पैसे जमा कराए शख्स ने कार्रवाई की धमकी दे दी. जिसपर उसे बैंक मैनेजर ने ये जवाब दिया है. दुकानदार ग्राहक कह रहा है कि "अगर वो इस बात की शिकायत जाकर बैंकिंग में जाता है तो मैनेजर को इस चीज़ के लिए कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. वहीं मैनेजर जवाब दे रहा है कि ज्यादा इस बात पर ट्रांसफर हो जायेगा या इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा. वायरल वीडियो देखकर लग रहा है कि बैंक मैनेजर ये तय कर रखा था कि वो 10 की गड्डियां नहीं लेंगे. लेकिन सवाल उठता है ऐसा क्यों?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हरियाणा के पंचकुला में सिंडिकेट बैंक का बताया जा रहा है. इस पूरे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पंचकुला में सिंडिकेट बैंक की वो ब्रांच ढूंढी. एबीपी न्यूज ने सिंडिकेट बैंक पहुंचकर इस बात की पड़ताल की कि वीडियो में दिख रहा शख्स क्या वाकई इस ब्रांच में मैनेजर है
ब्रांच पहुंचने पर वहां जोगेंद्र कंबोज मिले जो वो ही जोगेंद्र कंबोज हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. जोगेंद्र पंचकुला की सिंडिकेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है. एबीपी न्यूज ने जोगेंद्र से पूरा माजरा पूछा तो उन्होंने बताया कि वो उस शख्स को पहले से जानते हैं और उनके ऐसा करने के पीछे काम का दबाव था. ये घटना 30 नवंबर के दिन हुई थी. मैनेजर कंबोज के मुताबिक 30 नवंबर को उक्त ग्राहक 10 रुपए की 20 गड्डियां बैंक में जमा करवाने आया था. भीड़ की वजह से पहले कैशियर ने मना कर दिया इसके बाद जब ग्राहक मैनेजर से मिलने आया तो उन्होंने भी मना कर दिया. मैनेजर के मुताबिक बैंक में काफी भीड़ थी और नोट कटे-फटे थे. नोट गिनने में काफी वक्त लगता इसलिए उन लोगों ने तब मना कर दिया. अपने लहजे के लिए मैनेजर ने खेद भी जताया. हालांकि उनके मुताबिक धनतेरस के दिन बैंक के सामने स्टॉल लगाने को लेकर मोबाइल दुकान चलाने वाले उस ग्राहक से उनका विवाद हो चुका था. मैनेजर का दावा है इस वजह से ही उन्हें वीडियो बना कर बदनाम किया गया. ये तो कहानी का एक पक्ष है. बैंक मैनेजर से बात करने के बाद एबीपी न्यूज उस शख्स तक भी पहुंचा जिसने ये वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. नवीन की मोबाइल शॉप है और इस बैंक के ठीक बगल में ही है. नवीन के मुताबिक बैंक में भीड़ और पुरानी रंजिश जैसी बातें बेबुनियाद हैंबैंक मैनेजर ने एबीपी के कैमरे पर तो खेद जता दिया लेकिन घटना को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी उन्होंने उस शख्स से खेद जताना जरुरी नहीं समझा जिसकी दुकान उनके बैंक के ठीक बगल में है. मैनेजर का तर्क है कि जो हुआ काम के दबाव में हुआ. लेकिन मैनेजर को समझना चाहिए कि अगर नोटबन्दी के बाद बैंक कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं, तो आम आदमी से लेकर व्यापारी भी नोटबन्दी के बाद से दबाव में है.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल हो रहा वीडियो सच साबित हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)