क्या है 1 जून से बढ़ने वाले बैंक और एटीएम के ट्रांजेक्शन चार्ज का वायरल सच
सोशल मीडिया के मुताबिक देश के 93 करोड़ बैंक अकाउंट से अगर महीने में चार बार के बाद पैसे निकालने की नौबत आई तो 150 रुपए बतौर सर्विस चार्ज चुकाने होंगे
नई दिल्लीः अगर आपका बैंक में अकाउंट है और एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. एक मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि एटीएम और बैंक से एक तय सीमा के बाद नकद पैसे निकालने पर आपसे काफी ज्यादा सर्विस टैक्स वसूला जाएगा दावे के मुताबिक ऐसा एक जून से होने वाला है.
पहले दावे के मुताबिक सवा अरब की आबादी वाले भारत देश में 93 करोड़ बैंक अकाउंट है. सोशल मीडिया के मुताबिक देश के 93 करोड़ बैंक अकाउंट से अगर महीने में चार बार के बाद पैसे निकालने की नौबत आई तो 150 रुपए बतौर सर्विस चार्ज चुकाने होंगे.
वायरल मैसेज का दूसरा दावा देश में करीब 86 करोड़ लोग पैसे की निकासी के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया कह रहा है कि चार बार एटीएम से पैसे निकालने के बाद अगर पांचवीं बार पैसा निकाला तो कुल 173 रुपए चुकाने होंगे. यानी एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. 1 जून से बैंक में 4 ट्रांजैक्शन के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा. क्या वाकई एक जून से बैंक में कोई नियम बदल रहा है जिसके तहत 4 बार पैसे के लेन-देन के बाद पांचवीं बार से 150 रुपए बतौर चार्ज भरने होंगे? इसके लिए एबीपी न्यूज ने इसका पूरा सच पता लगाया.
वायरल सच की पड़ताल अभी कई ऐसे प्राइवेट बैंक है जो बैंक से 4 बार से ज्यादा लेन-देन पर चार्ज लेते हैं. मतलब ये कि अगर आप पांचवीं बार किसी प्राइवेट बैंक से लेन-देन करेंगे तो आपको अपनी जेब से 150 रुपये और उसके साथ-साथ जीएसटी भी भरना पड़ेगा.
सरकारी बैंक एसबीआई में क्या है नियम हर महीने एसबीआई में तीन बार आप मुफ्त में पैसा जमा करा सकते हैं. 3 से ज्यादा बार बैंक में पैसा जमा करने पर 50 रुपये चार्ज औऱ जीएसटी अलग से लगेगा.
एटीएम से महीने में पांचवीं बार पैसा निकाला तो क्या होगा?
आरबीआई के नियम के मुताबिक अगर आप अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कई बैंकों ने अनगिनत लेन-देन की सुविधा दी है जबकि एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने इस पर भी 5 बार लेन-देन की सीमा लगा रखी है
आरबीआई के नियम के मुताबिक अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने रहे हैं और आप 6 महानगर यानि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलूरू में रहते हैं तो आप महीने में कम से कम तीन बार तक एटीएम से मुफ्त में लेन देन कर सकते हैं जबकि देश के बाकी हिस्से में आप पांच बार किसी दूसरे बैंक के एटीएम से मुफ्त में लेन-देन कर सकते हैं.
बैंकों में तय सीमा के बाद ट्रांजेक्शन करने पर कम से कम 20 रुपये का चार्ज लगेगा क्योंकि कुछ बैंक जीएसटी भी वसूलते हैं. जबकि हर गैर वित्तीय लेन-देन मतलब बकाया राशि देखने, एटीएम पिन बदलने जैसी सुविधाओं के लिए 10 रुपये का चार्ज देना पड़ता है.
वायरल सच की पड़ताल में सामने आया हर बैंक में एटीएम और बैंक से नकद लेन-देन पर चार्ज को लेकर नियम अलग-अलग हैं कुछ बैंक पहले से ही सर्विस चार्ज के तौर पर 150 रुपए लेते हैं और एक जून से नियम बदलने की कोई जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. इसलिए इस दावे पर सच या झूठ की मुहर नहीं लगाई जा सकती है.
यहां देखें वीडियो