वायरल सचः लंदन में बाबा रामदेव के घुटनों की सर्जरी का दावा झूठा
दावे के मुताबिक लंदन में ही बाबा रामदेव अपने घुटनों की सर्जरी करवाएंगे. अब इस दावे के बाद चर्चा ये है कि जो रामदेव स्वदेशी ताकत की वकालत करते हैं वो भला इलाज के लिए लंदन क्यों जा रहे हैं?
![वायरल सचः लंदन में बाबा रामदेव के घुटनों की सर्जरी का दावा झूठा Viral Sach of Baba Ramdev knee surgery वायरल सचः लंदन में बाबा रामदेव के घुटनों की सर्जरी का दावा झूठा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/02220423/ramdev.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः एक खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि योगगुरु बाबा रामदेव के घुटनों में ऐसी तकलीफ हो गई है कि वो इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. दावे के मुताबिक लंदन में ही बाबा रामदेव अपने घुटनों की सर्जरी करवाएंगे. अब इस दावे के बाद चर्चा ये है कि जो रामदेव स्वदेशी ताकत की वकालत करते हैं वो भला इलाज के लिए लंदन क्यों जा रहे हैं?
फेसबुक पर अचानक ये चर्चा बहुत तेज हो गई है कि बाबा रामदेव अपने घुटनों की सर्जरी के लिए लंदन रवाना होने वाले हैं. कुछ लोग तो ये दावा कर रहे हैं कि बाबा रामदेव लंदन पहुंच भी चुके हैं. ये दावा दिल और दिमाग में खटकता है क्योंकि बाबा रामदेव स्वदेशी ताकत के पक्षधर हैं. वो आयुर्वेदिक दवाईयों से बड़ी से बड़ी बीमारी के ठीक होने की बात कहते हैं.
इस दावे के सोशल मीडिया पर पहुंचते ही तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. सवाल है कि जब तरीका, नुस्खा, दवाई और इलाज सब कुछ बाबा रामदेव के पास है तो वो भला अपने घुटनों के इलाज के लिए लंदन क्यों जाएंगे? बाबा रामदेव बीमार हैं या नहीं? बाबा रामदेव के घुटनों में कोई तकलीफ है या नहीं और अगर कोई तकलीफ है तो क्या बाबा रामदेव उसे ठीक करने के लिए लंदन के किसी एलोपैथिक डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए जा रहे हैं? इन सवालों का जवाब बेहद जरूरी है क्योंकि बाबा रामदेव इस वक्त देश में योग का सबसे विश्वसनीय नाम हैं और स्वस्थ रहने के लिए लोगों ने जिस तरह से योग की तरफ रुख किया है उस पर ऐसे दावे चोट पहुंचाते हैं. एबीपी न्यूज ने सोशल मीडिया पर फैल रहे इस संदेश का सच जानने की कोशिश की.
एबीपी न्यूज की पड़ताल
बाबा रामदेव के घुटनों में कोई तकलीफ है या नहीं और बाबा रामदेव इस वक्त दुनिया के किस कोने में हैं ये जानने के लिए हम सबसे पहले बाबा रामदेव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पहुंचे और बारीकी से उसे खंगालना शुरू किया. वहां 2 मई को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर बाबा रामदेव का एक ट्वीट मिला- ट्वीट के मुताबिक पतंजलि योग समिति नेपाल के योग शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. बाबा रामदेव के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर देखने पर वहां सबसे ऊपर लिखा था - एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर जो कि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में 1 से 5 मई बीच चलना है.
हरिद्वार की पतंजलि योगपीठ में 1 से 5 मई के बीच जो योग शिविर लगाया गया है उस कार्यक्रम में बाबा रामदेव हिस्सा बने या नहीं? इसके लिए जब हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में चल रहे कार्यक्रम की तस्वीरें देखी गईं तो इसमें बाबा रामदेव खुद योग शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
साफ है कि बाबा रामदेव इस वक्त देश में ही हैं और बेहद स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं अगर उन्हें कोई दिक्कत होती तो वो खुश और सुखी रहने का तरीका नहीं सिखा रहे होते. फिर भी कुछ लोगों के मन में ये सवाल रह गया होगा कि कहीं ऐसा तो नहीं बाबा रामदेव को वाकई कोई दिक्कत है जिसके इलाज के लिए वो लंदन रवाना होने वाले हैं
जब स्वामी रामदेव के प्रवक्ता से संपर्क किया गया और बाबा रामदेव की लंदन में घुटनों की सर्जरी वाले दावे का सच पूछा गया उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव पूरी तरह स्वस्थ हैं उन्हें घुटनों तो क्या किसी भी तरह की कोई शारीरिक समस्या नहीं है.
वायरल झूठ एबीपी न्यूज से बात होने के बाद शाम को बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट भी किया और घुटनों की सर्जरी वाले दावे का खंडन करते हुए लिखा-सत्य हमारी भारतीय जीवन शैली व सनानत संस्कृति का आधार रहा है. इस तरह की मिथ्या व बे सिर पैर की सूचनाओं का आदान-प्रदान करना अशोभनीय है और इसमें लिप्त लोग गैर जिम्मेदार हैं. बाबा रामदेव हरिद्वार में सकुशल हैं.
इसलिए हमारी पड़ताल में लंदन में बाबा रामदेव के घुटनों की सर्जरी का दावा झूठा साबित हुआ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)