नई दिल्लीः देश की आम जनता अभी 11,400 करोड़ के बैंकिंग घोटाले को समझने की कोशिश कर रही थी तभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसेज वायरल हुआ जिसे सुनकर पीएनबी यानि पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारों के चेहरे की हवाईयां उड़ गई. दावा किया जा रहा है कि इस घोटाले के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीएनबी के सारे बैंक अकाउंट फ्रीज करने का फैसला लिया है. तो क्या सच में इस घोटाले का खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ेगा? इस खबर की सच्चाई यहां जानिए
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में जब 11,500 करोड़ का घोटाला सामने आया तो देश में हड़कंप मच गया. देश की 125 करोड़ आबादी में से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है. और ऐसे में जब पीएनबी में घोटाले की खबर आई तो लोग डर गए कि कहीं इस घोटाले में उनकी जिंदगी भर की कमाई भी ना डूब जाए.
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जो लोगों की चिंता को और बढ़ा रहा था. वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तत्काल प्रभाव से पंजाब नेशनल बैंक के सारे खातों को फ्रीज कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक अभी बैंक से 3000 रूपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. यानि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की माने तो जब तक आरबीआई अगला ऑर्डर नहीं देती तब तक पंजाब नेशनल बैंक में जिन लोगों का अकाउंट है वो अपने खाते से 3000 रूपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते चाहे कितनी भी बड़ी परेशानी या कितना बड़ा काम क्यों ना हो.
इस मैसेज को देखकर वो लोग ज्यादा डर रहे थे जिनके घर में शादी या कोई खास कार्यक्रम है या जिसके घर में कोई बीमार है, कोई इमरजेंसी है. लोग चिंतित थे कि सिर्फ 3000 में काम कैसे चलेगा? लोगों के बीच फैले इस डर और भम्र की स्थिति को दूर करने के लिए एबीपी न्यूज ने वायरल मैसेज की पड़ताल की.
चूंकि दावा पंजाब नेशनल बैंक को लेकर किया जा रहा था इसलिए एबीपी न्यूज संवाददाता शिशिर सिन्हा ने इस दावे का सच जानने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से ही संपर्क किया. पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि ये दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है. रिजर्व बैंक ने पीएनबी के बैंक अकाउंट फ्रीज करने जैसा कोई कदम नहीं उठाया है और ना ही निकासी की कोई सीमा तय की है. पीएनबी के सभी खाताधारक बिना किसी आशंका के अपने खातों से लेन-देन कर सकते हैं. ऐसे में हमारी पड़ताल में पीएनबी के अकाउंट फ्रीज करने का दावा झूठा साबित हुआ है.
एबीपी न्यूज अपने सारे दर्शकों से अपील करता है कि कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले खासकर जब वो बैंक या पैसे को लेकर हो तो सावधान रहें और झूठ फैलाने वालों की भीड़ का हिस्सा ना बनें.