नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तेजी से वायरल होता वीडियो पुलिसवालों पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा रहा है. वीडियो में दावा है कि पीछे राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही है और धुन बजने के बावजूद पुलिस वाले खाना खा रहे हैं.


क्या पुलिसवालों ने राष्ट्रगान का अपमान किया?

राष्ट्रगान के अपमान का दावा करने वाले इस वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में लिखा है, ‘’राष्ट्रगान से बड़ी क्या चीज हो सकती है. एक दिव्यांग भी जब राष्ट्रगान सुनता है तो भले ही वो खड़ा न हो पाए, सावधान जरूर हो जाता है. लेकिन इन्हें देखिये ये पुलिस वाले साहब.. ये कहीं के भी हों लेकिन भारत के नागरिक जरूर होंगे. जो अपने देश के राष्ट्रगान को सम्मान न दे पाए, उससे किसी भी प्रकार के सम्मान की उम्मीद कैसे की जा सकती है.’’

फोटो जर्नलिस्ट ने कैमरे में कैद की वीडियो

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो को संदीप रस्तौगी नाम के व्यक्ति ने कैमरे में कैद किया है. संदीप रस्तोगी लखनऊ नवभारत टाइम्स में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं.

एक समारोह का है वायरल वीडियो

संदीप रस्तोगी ने बताया, ‘’वायरल हो रहा वीडियो कुछ ही दिन पहले हुए पुलिस सप्ताह का है. कार्यक्रम में गर्वनर और मुख्यमंत्री दोनों ही मौजूद रहते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे समारोह में गर्वनर और मुख्यमंत्री के पहुंचने पर राष्ट्रगान की धुन बजाई जाती है और उनके वापस जाने के वक्त भी धुन बजाई जाती है.’’

नाश्ता होता रहा, राष्ट्रगान बजता रहा

संदीप रस्तोगी ने आगे बताया, ‘’रिफरेश्मेंट यानि नाश्ता चल रहा था. ग्रुप फोटो हो चुकी थी. गर्वनर नाश्ता कर चुके थे और वो जाने वाले थे. जवान वहां खड़े थे और उन्हें राष्ट्रगान की धुन बजानी थी. रिफरेश्मेंट को रोका भी नहीं गया कि राष्ट्रगान की धुन बजने लगी. इस दौरान जो खा रहे थे वो खाते रहे. जो लोग अलर्ट थे उन्होंने गरिमा का ध्यान रखा. कुछ लोग प्लेट लेकर खड़े हो गए और कुछ ने प्लेट नीचे रख दी. कुछ अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और वो खाते रहे.’’



इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.