नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि मुंबई के एक बार में कुछ ही मिनटों के भीतर जमीन पर दो करोड़ के नोट बिछे हुए थे. दावा है कि डांस देखने वाले को एक बार बाला का डांस इस कदर पसंद आया कि वो अपना सबकुछ लुटाने को तैयार हो गया.


दरअसल सोशल मीडिया पर इन दावों के साथ वायरल हो रहे दोनों वीडियो मुंबई के गोरेगांव में टकीला डांस बार के बताए जा रहे हैं. बता दें कि 2005 में महाराष्ट्र में बार डांस पर रोक लगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिन लोगों के पास लाइसेंस है वहां बार बालाएं डांस कर सकती हैं.

बता दें कि वायरल वीडियो अब मेहंदी बन चुके टकीला बार का है. मेहंदी बार के मालिक रति कृष्ण पटनायक उर्फ सोनू से जब पूछा गया कि क्या आपके बार में किसी बार डांसर के ऊपर दो करोड़ रुपए लुटाए गए हैं?

इसके जवाब में बार के मालिक ने बताया, ‘’जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके साथ छेड़छाड़ हुई है. साल 2016 में हमारे मैनेजमेंट में एक रवि प्रकाश शेट्टी था. उसकी कुछ गैरकानूनी गतिविधियां थीं. मैंने उसे होटल छोड़ने के लिए कहा था. उसकी सोच मुझे फंसाकर मुझसे पैसा वसूलने की थी. वीडियो में जो नोट उड़ रहे हैं वो खिलौना नोट हैं. दूसरा वहां कोई ग्राहक नहीं हैं. उसका ही स्टाफ था और उसकी ही कोई लड़की थी. उसने खुद ही एक वीडियो बनाया पिछले 2-3 महीने से वो धमकी दे रहा है या तो मुझे पैसे दो या फिर मैं होटल बर्बाद कर दूंगा. फिर उसने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दिया.’’



वीडियो वायरल होने के बाद बार के मालिक रवि पटनायक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.  उन्होंने बताया, ‘’ करोड़ क्या बार में लाख रुपए भी नहीं होते. मैं पांच साल पीछे चला गया हूं. मेरा पूरा स्टाफ छोड़कर चला गया है.’’

बार के मालिक के मुताबिक ये वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया गया है. वीडियो बनाने के पीछे मकसद बार के मालिक से पैसे की उगाही था. वीडियो बनाने वाले ने अपने लोगों के साथ नकली नोट की बारिश की थी. वीडियो वायरल होने के बाद बार के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.



वायरल वीडियो मुंबई के टकीला बार का है ये सच है लेकिन वीडियो में दो करोड़ के नोट लुटाने का दावा झूठा साबित हुआ है.