नई दिल्ली: क्या देश भर के एटीएम खाली कर देने के पीछे कोई कांग्रेसी साजिश है? वॉट्सऐप पर एक मैसेज में बीजेपी के राज्यसभा सांसद के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एटीएम की लाइन में लगकर सारे पैसे निकाल लिए और इसीलिए देश में इतना बड़ा करेंसी संकट खड़ा हो गया.


वॉट्सऐप पर वायरल मैसेज में क्या लिखा है?


‘’कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किस हद तक गिर सकती है इस बारे में कर्नाटक से निर्दलीय राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कुछ जानकारी दी है.  कांग्रेस और "कैम्ब्रिज एनालिटिका" ने कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले आर्थिक अराजकता फैलाने का प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक एक निश्चित दिन एक निश्चित समय पर कांग्रेस के भेजे हुए लोग भारी संख्या में सभी एटीएम से पैसे निकाल कर सारे एटीएम खाली कर देंगे और फिर बैंकों के डूबने की अफवाह फैलाएंगे.


वायरल मैसेज में आगे लिखा है कि बैंक डूबने की अफवाह की वजह से देश के तमाम एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लग जाएंगी, लेकिन एटीएम में पैसे नहीं होंगे और इससे लोगों को कांग्रेस की फैलाई हुई अफवाह पर भरोसा हो जाएगा. इसके बाद अगले दिन बैंक की ब्रांच खुलते ही लोग अपने खातों से पैसे निकालने शुरू कर देंगे. इस तरह लोगों में पैनिक फैलाकर, केंद्र सरकार और बैंकिंग सिस्टम को फेल बताकर, जनमानस को सरकार के खिलाफ करके कांग्रेस लोगों के वोट ले जाएगी.



मैसेज के आखिर में लिखा है कि प्लान का आधार तैयार करने के लिए ही राहुल गांधी ने अभी से बैंकिंग सिस्टम के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए हैं.’’


 राजीव चंद्रशेखर ने अक्षय एस राव के ट्वीट को किया था रिट्वीट


दरअसल बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने अक्षय एस राव के ट्वीट को रिट्वीट किया था. इस ट्वीट में लिखा है, ‘’जैसा कि सांसद राजीव ने कहा कि करेंसी संकट कैम्ब्रिज एनालिटिका के प्लान का हिस्सा है जिसे कांग्रेस ने पूरा किया है. लोग कांग्रेस के गलत इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे और आने वाले कर्नाटक चुनाव में सबक सिखाएंगे.’’


बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने करेंसी संकट के पीछे कांग्रेस के एक प्लान को जिम्मेदार बताया था, लेकिन सवाल ये है कि राजीव चंद्रशेखर के पास इस बात का क्या सबूत है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही देश भर के एटीएम खाली किए हैं?


सबीआई के आर्थिक सलाहकार ने एक रिपोर्ट में बताई करेंसी संकट के पीछे की वजहें


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने एक रिपोर्ट में देश में पैदा हुए करेंसी संकट के पीछे दो वजहें बताईं. रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च तक देश में 18 लाख 29 हजार करोड़ कैश मौजूद है. जो नोटबंदी से पहले देश में मौजूद 17 लाख 98 हजा करोड़ कैश से 31 लाख ज्यादा हैं.



घोष के मुताबिक करेंसी संकट के पीछे दूसरी वजह एटीएम में कैश निकासी में आई तेजी है. आंकड़ें बताते हैं कि साल 2017-18 के पहले 6 महीने में एटीएम से जितना कैश निकला उससे करीब 12.2 फीसदी ज्यादा कैश आखिरी 6 महीनों में निकला. यानि अक्टूबर से लेकर इस साल मार्च तक 12.2 फीसदी ज्यादा कैश एटीएम से निकाला गया है. ये बढ़त पिछले पांच साल यानि साल 2012 से साल 2016 की औसत बढ़त 8.2 फीसदी से भी ज्यादा है.


राजीव चंद्रशेखर के बयान से सामने आया दावे का सच


बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वो कांग्रेस पर आरोप भी लगा रहे थे कि करेंसी संकट के पीछे उनका कोई प्लान ,है लेकिन बयान में कहीं ये लाइन नहीं लिखी थी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एटीएम की लाइन में लगकर देश भर के एटीएम रणनीति के तहत खाली कर दिए. राजीव चंद्रशेखर के बयान में भी एटीएम से प्यक्तिगत तौर पर पैसे निकालने के कांग्रेस के प्लान का जिक्र नहीं है.


इसलिए हमारी पड़ताल में एटीएम की लाइन में लगकर देश में करेंसी संकट के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताने वाला दावा झूठा साबित हुआ है.