नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक 43 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची इंटरनेट के लिए तड़प रही है. दावा है कि आईपैड आईफोन के इस्तेमाल ने इसे अस्पताल पहुंचा दिया है. टैब पर इंटरनेट चलाने की वजह से इस बच्ची की उंगलियों में ड्रिप लगी हुई है.
43 सेकेंड के वीडियो में अस्पताल के बिस्तर पर लेटी बच्ची 9 सेकेंड बाद अचानक बिस्तर पर तड़पना शुरू कर देती है छटपटाने लगती है. पैर पटकने लगती है करीब 18 सेकेंड बाद वो शांत होती है, लेकिन अचानक उसकी हालत फिर खराब हो जाती है वो फिर तड़पने लगती है.


इंटरनेट की लत ने बच्ची को अस्पताल पहुंचा दिया इस दावे की जांच के लिए एबीपी न्यूज ने वीडियो की पड़ताल की.



एबीपी न्यूज ने मनोचिकित्सक संदीप वोहरा से संपर्क किया और ये वीडियो दिखाकर जानना चाहा तो मनोचिकित्सक ने साफ-साफ कहा कि 'इंटनेट का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालता है लेकिन एक बच्चा अगर इस तरह परेशान है तो उसके पीछे इमोशनल वजह हो सकती है. पढ़ाई के दबाव से लेकर, मां-बाप के झगड़े तक. ये कहना ठीक नहीं है कि बच्ची सिर्फ इंटरनेट ना मिलने से इस तरह तड़प रही है.



इसलिए एबीपी न्यूज की पड़ताल में इंटरनेट के लिए बच्ची के तड़पने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है.