नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद घंटों लाइन में लगकर आपने जिस एटीएम से पैसे निकाले क्या वो एटीएम आपकी आंखों में धूल झोंक रहा है? आपको बिना खबर हुए आपको खड़े-खड़े लूट रहा है. चौंकाने वाली ये बातें इसलिए क्योंकि एक वीडियो  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. वीडियो देखकर डरना लाजमी है लेकिन यहां पढिए क्या है सच्चाई?

क्या कतार वाला एटीएम आपको लूट सकता है? क्या कतार वाला एटीएम आपकी जेब काट सकता है? क्या कतार वाले एटीएम में कोई चोर दरवाजा है? क्या कतार वाले एटीएम में गुप्त सुरंग भी हो सकती है?

1 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो ने एटीएम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को हिला दिया है. वीडियो देखने वाले सोच रहे हैं कहीं ऐसा कोई धोखा उनके साथ भी तो नहीं हुआ.

वीडियो के जरिए दावा है कि आपके कार्ड से आपके ही पैसे निकलने के बावजूद वो आपको नहीं मिलते बल्कि इस नकाबपोश एटीएम के लुटेरे उसे लूट ले जाते हैं.

सबसे पहले वीडियो में एक शख्स एटीएम में घुसते हुए दिखाई देता है पीछे से कॉमेंट्री भी चल रही है वो पैसे निकालने के लिए अपना कार्ड अंदर डालता है. तस्वीर कुछ धुंधली है लेकिन स्क्रीन देखकर पता चल रहा है कि ये भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है.

पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. मशीन में नोट गिनने की आवाज भी सुनाई देती है. ग्राहक पैसे का इंतजार कर रहा है लेकिन एटीएम से ना तो पैसे बाहर आते हैं और ना ही पर्ची. मशीन में जो कुछ होता है वो सुनाई तो दे रहा है लेकिन पैसे बाहर क्यों नहीं आ रहे. आखिर में मशीन में थैंक्यू लिखकर आ जाता है.

वायरल वीडियो में पैसे निकालने आया ग्राहक वापस जाते हुए दिख रहा है शायद ये सोचकर कि मशीन से पैसे निकले ही नहीं. लेकिन वीडियो में एक मिनट गुजरने के बाद असली क्लाइमेक्स सामने आता है

एक मिनट 11 सेकेंड पर वो होता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते, एटीएम से पैसे बाहर आ चुके हैं लेकिन गुप्त सुरंग में छिपे हुए हैं
इस हरे रंग की ट्रे को बड़ी ही चालाकी से पैसे निकलने वाली जगह पर फिट कर दिया गया है. इसलिए मशीन से नोट गिनने की आवाज सुनाई दी थी नोट निकला भी था लेकिन यहां छिपा हुआ था. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में एक और दावा है दावा कि एटीएम से पर्ची निकलने से कैसे रोका गया, पर्ची निकलने वाली जगह पर सेलो टेप लगा दिया गया था जिसकी वजह से पर्ची पर वहीं अटक गई

ये वीडियो हैरान करने वाला है लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई कतार वाले एटीएम के साथ ऐसा खिलवाड़ हो रहा है. क्या आपकी आंखों के आगे ये एटीएम आपको धोखा दे रहे हैं और आपको पता भी नहीं चल रहा.

सच जानने के लिए एबीपी न्यूज ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की. किसी एटीएम में ऐसे किसी तरीके से क्या आपको धोखा दिया जा सकता है ये जानने के लिए हमने एटीएम कस्टोडियन मनोज से बात की. मनोज एटीएम में कैश डालने का काम करते हैं साथ ही मनोज मशीन की तकनीकी दिक्कतों को भी ठीक करते हैं आम भाषा में आप उन्हें एटीएम का इंजीनियर कह सकते हैं.

हमने मनोज को ये वीडियो दिखाया और पूछा कि ये माजरा आखिर है क्या. मनोज ने हमें बताया कि ऐसी धोखाधड़ी की जा सकती है. आप भी अगली बार जब एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो ध्यान रखें. ऐसा कुछ लगे तो क्या करना चाहिए वो भी जान लीजिए.

एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि ऐसी धोखाधड़ी मुमकिन है. ऐसा करने वाले लोग पहले से ही एटीएम पर निगरानी रखे हुए होते हैं. और मौका देखकर लोगों को निशाना बनाते हैं इसलिए अपने पैसों की सुरक्षा के लिए सावधान रहे सतर्क रहें.

हमारी पड़ताल में एटीएम की धोखाधड़ी वाला ये वीडियो सच साबित हुआ है.