एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या शिव मंदिर को तोड़कर बनाया गया था ताजमहल? सच यहां जानें
पीएन ओक ने ताजमहल पर लिखी किताब ‘द ट्रू हिस्ट्री’ में ये साबित करने की कोशिश की कि शाहजहां ने तेजोमय महल नाम के एक शिवमंदिर पर कब्जा करके उसे ताज महल का नाम दिया था.
नई दिल्ली: क्या शिव मंदिर को तोड़कर ताजमहन बनाया गया था? ये सवाल इस वक्त देश में सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है. एक तरफ ताजमहल को शिव मंदिर बताने वाले तर्क पेश कर रहे हैं और दूसरी तरफ ताजमहल को मकबरा बताने वाले लोग हैं.
ताजमहल को शिव मंदिर बताने के पीछे क्या तर्क पेश किए जा रहे हैं-
- ताजमहल के शिखर की तस्वीरें दिखाकर दावा किया जाता है कि ये हिंदू पूजा विधि में इस्तेमाल होने वाले नारियल और आम्रपल्लव का प्रतीक है.
- ताज महल की दीवारों पर मौजूद नक्काशी में बनी आकृति के धतूरे का फूल होने और इसमें ओम नजर आने का दावा भी किया जाता है.
- ताजमहल के पिछले हिस्से से नजर आने वाली लाल पत्थर से बनी दो निचली मंजिलों में मौजूद 22 कमरों के बंद होने पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं. दावा है कि इन कमरों के ताले तोड़ दिए जाएं तो मंदिर होने का प्रमाण मिल जाएगा.
- ताज महल में कुएं की मौजूदगी पर तर्क दिया जाता है कि कुएं मकबरे में नहीं बल्कि मंदिर में होते हैं.
- किसी भी मुस्लिम इमारत के नाम के साथ कभी महल शब्द प्रयोग नहीं हुआ है. 'ताज' और 'महल' दोनों ही संस्कृत मूल के शब्द हैं.
- संगमरमर की सीढ़ियां चढ़ने के पहले जूते उतारने की परम्परा चली आ रही है, जैसी मन्दिरों में प्रवेश पर होती है जबकि आमतौर पर किसी मक़बरे में जाने के लिये जूता उतारना अनिवार्य नहीं होता.
- संगमरमर की जाली में 108 कलश चित्रित हैं और उसके ऊपर 108 कलश आरूढ़ हैं, हिंदू मन्दिर परम्परा में (भी) 108 की संख्या को पवित्र माना जाता है.
- ताजमहल शिव मन्दिर को इंगित करने वाले शब्द 'तेजोमहालय' शब्द का अपभ्रंश है. तेजोमहालय मन्दिर में अग्रेश्वर महादेव प्रतिष्ठित थे.
यह भी पढें-
विवाद के बीच आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, ताजमहल का किया दीदार
ताजमहल का दीदार करने के बाद बोले सीएम योगी- ‘ताज भारत की वास्तुकला का अनमोल रत्न’
इधर ताजमहल में थे योगी, उधर बीजेपी विधायक बोले- मंदिर ही था ताज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion