सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस नाम से शेयर हो रहा है, ‘’देखिए कैसे दुबई के मॉल में लड़के का सरेआम प्रप्रोज करना उसपर भारी पड़ गया.’’
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो दुबई का नहीं बल्कि मुंबई के ही किसी मॉल का है और ये असल में एक विज्ञापन है. वीडियो में लड़का प्रोप्रोज कर रहा होता है तभी बीच में एक गाड़ी गुजरने लगती है. इस गाड़ी के ऊपर लिखा है. 'बॉर्नविल..नॉट सो स्वीट' यानि ये बॉर्नविल चॉकलेट का ऐड है.
असल में इस चॉकलेट का स्वाद थोड़ा कड़वा है इसलिए इसके साथ लिखा है. नॉट सो स्वीट और लड़की के रवैये से भी यही दिखाने की कोशिश की गई है कि हर चीज जो मीठी हो वो अच्छी लगे ये जरूरी नहीं. ज्यादा मिठास भी कभी-कभी रास नहीं आती.
ये वीडियो साल 2013 का है. उस वक्त भी लोगों ने इस ऐड को सच समझ कर खूब शेयर किया था और इस बार दोबारा प्रप्रोज डे के मौके पर वीडियो वायरल हो रहा है.
इसलिए हमारी पड़ताल में प्रपोज डे पर पिटाई का दावा झूठा साबित हुआ है.