नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में अगर कोई ऐसा शख्स है जो अपनी बुद्धिमत्ता के लिए ही नहीं बल्कि साहित्यिक प्रतिभा के लिए भी जाना जाता है, तो वह कोई और नहीं बल्कि तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर हैं. थरूर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है और इससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. हर बार थरूर अंग्रेजी भाषा के एक शब्द को ट्वीट करते हैं जो इंटरनेट पर काफी हंगामा मचाता है, लेकिन इस बार कुछ बहुत ही असाधारण है.


थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "एक छात्र को मेरा जवाब जिसने मुझसे वोकाबुलरी में मेरी प्रतिष्ठा को देखते हुए उसे एक नया शब्द देने के लिए कहा."






एक कार्यक्रम में 10 वीं कक्षा के एक छात्र ने कांग्रेस नेता से एक नया शब्द साझा करने के लिए कहा. छात्र ने पूछा, "जैसा कि आप विश्व स्तर पर वोकाबुलरी के लिए जाने जाते हैं, मैं चाहूंगा कि आप मुझे और क्राउड को सीखने के लिए एक नया शब्द दें."


इसके बाद थरूर ने छात्र को जवाब दिया लेकिन दर्शकों के साथ शेयर किए गए शब्द ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. वह शब्द था 'read'. उन्होंने कहा, "मैं आपको एक बहुत ही सरल, बहुत पुराना शब्द दूंगा.... 'read'. यही एक तरीका है कि जिससे मेरी वोकाबुलरी मजबूत है. छात्र और दर्शकों को शशि थरूर की सलाह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.


यह भी पढ़ें-


ICC T20 Rankings: हैट्रिक लेकर इतिहस रचने वाले चाहर ने लगाई लंबी छलांग, 88 पायदान का हुआ फायदा


बेंगलुरु में 7 युवाओं को 'भूत' बनकर लोगों को डराना पड़ा महंगा, सलाखों के पीछे पहुंचे