टीनएजर्स ने फिल्म 'वकील साहब' के स्टंट सीन को किया रिक्रिएट, यूजर्स ने की जमकर तारीफ
फिल्म 'वकील साहब' के स्टंट सीन का रिक्रिएशन कुछ टीनएजर्स ने किया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इनकी प्रतिभा की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर गांव में रहने वाले कुछ टीनएजर्स ने तेलुगु फिल्म 'वकील साहब' के एक स्टंट सीन को रीक्रिएट किया है और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस 8 मिनट के वीडियो को 23 मई को नेल्लोर कुररालु एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में नजर आ रहे लड़के और लड़कियों ने फिल्म के सीन को ऐसे रिक्रिएट किया है कि कोई भी इसमें गलती नहीं निकाल सकता है. वीडियो गांव में बनाया गया है, जिसमें सटीक डायलॉग बोले गए हैं और कैमरे समेत तकनीकी चीजों का ध्यान भी रखा गया है. इस वीडियो में नजर आ रहे टीनएजर हैं एम किरण, मुन्ना, रब्बानी, जलील, केजिया, जैस्मीन, मबाशा और सोनू. इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इन टीनएजर्स के टैलेंट की खूब सराहना कर रहे है.
एक्टर उन्नी मुकुंदन ने की वीडियो की तारीफ
लोकप्रिय मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो के एक हिस्से को साझा करते हुए लड़कों के प्रदर्शन और रचनात्मकता के लिए उनकी सराहना की है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा है 'ये असली प्रतिभा है! इसमें सब कुछ पसंद आया, आप सोच सकते हैं कि इन लड़कों और लड़कियों ने कितनी मेहनत की होगी, फैन मोमेंट #VakeelSaab #Fight.
'पिंक' की रीमेक है 'वकील साहब'
जानकारी के मुताबिक 'वकील साहब' फिल्म का निर्देशन वेणु श्रीराम ने किया था, जो एक कानून पर बनी फिल्म है. दरअसल ये फिल्म साल 2016 की बॉलीवुड फिल्म 'पिंक' की रीमेक है. इस फिल्म में पवन कल्याण, निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नगल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हासन ने अभिनय किया है.
इसे भी पढ़ेंः
नारदा स्टिंग मामला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने चारों TMC नेताओं को अंतरिम जमानत दी, रखी ये शर्तें