जानें- मंच पर पोल डांस करने वाले शिक्षा मंत्री का वायरल सच
सोशल मीडिया पर दावा है कि वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह हैं. लेकिन यहां पढ़ें कि क्या है सच्चाई?
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है. वायरल वीडियो में मंत्री जी भरी सभा में पोल डांस करते दिख रहे हैं. दावा है कि पोल डांस करने वाले ये बीजेपी के मंत्री हैं जिनके कंधों पर मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है.
वीडियो को लेकर क्या दावा कर रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर दावा है कि वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के होनहार मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह हैं.
क्या है पोल डांस करने वाले शिक्षा मंत्री का सच?
इस सवाल के साथ जब वीडियो की तलाश शुरू की तो पता चला कि वीडियो अक्टूबर 2015 का है. दो साल पुराना ये वीडियो बिहार के गया से जेडीयू के विधायक चुने गए अभय कुशवाहा का है. 30 सितंबर 2015 को बनाया गया ये वीडियो किसी शादी के कार्यक्रम का है, जहां विधायक साहब सब कुछ भूल पोल डांस में लीन हो गए थे.
यानि वायरल हो रहा वीडियो तो सही है, लेकिन मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुवंर विजय शाह का नहीं बल्कि गया से जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा का है.
हमारी पड़ताल में मंत्री जी के पोल डांस करने का दावा झूठा साबित हुआ है.
(जो लोग इस वीडियो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे हैं, उनसे अपील है कि सरकार की किसी भी योजना या अभियान पर सवाल खड़ा करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच जरूर कर लें और इसका ध्यान रखे की आपका एक शेयर किसी की छवि को नुकसान ना पुहंचाए.)