Viral Video: एक दिन के हाथी के बच्चे का मनमोहक वीडियो वायरल, देखकर हो जाएंगे खुश
वीडियो में लेपा को अपनी मां के नीचे खड़े होकर पानी पीते हुए और उसका पीछा करते देखा जा सकता है.
इंटरनेट हाथियों के मनमोहक और दिल को छू लेने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. लेकिन हर वीडियो के बाद एक नया वीडियो देखने की चाह मन में उठने लगती है. ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने शेयर किया है. केन्या में शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट, एक संगठन है जो हाथियों के अनाथ बच्चे को बचाता है और उनका पुनर्वास करता है.
ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने हाल ही में अपने नए बेबी एलीफैंट लेपा का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तब का है जब लेपा एक दिन से भी कम उम्र का था और अपनी मां लेनाना के साथ इलाके में घूम रहा था.
Pitter patter - the sound of tiny feet has come to Ithumba in the form of Lapa, Lenana’s new little boy and the 37th baby elephant born to orphans raised by the Sheldrick Trust! Filmed yesterday, when he was less then a day old. pic.twitter.com/98cHVzIYVi
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) August 24, 2020
ट्रस्ट ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "पिटर पैटर- छोटे पैरों की आवाज लेपा के रूप में इथुम्बा के पास आई है, लेनाना का नया छोटा बच्चा और शेल्ड्रिक ट्रस्ट में पैदा हुआ 37 वां बेबी हाथी. कल फिल्माया गया, जब वह एक दिन से कम उम्र का था.''
वीडियो में लेपा को अपनी मां के नीचे खड़े होकर पानी पीते हुए और उसका पीछा करते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर किए जाने के बाद लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 24 घंटे में आए 2.11 लाख नए कोरोना मामले, अबतक 3.43% लोगों की मौत, 68.69% ठीक हुए
अमेरिका-ब्राजील में हैं दुनिया के 40% कोरोना मामले, दोनों देशों में कल सामने आए 63 हजार नए मरीज