लॉकडाउन के बीच असम पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे उसकी चारों तरफ वाहवाही होने लगी. सोशल मीडिया पर पुलिस की आश्चर्यचकित कर देनेवाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस वाले एक बुजुर्ग के 78वें जन्म दिन पर अचानक घर पहुंचते हैं.


पुलिस का अंदाज बटोर रहा तारीफ


असम पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया पोस्ट इंटरनेट पर सराहना बटोर रहा है. वीडियो में केपी अग्रवाल के घर के बाहर दो पुलिस वाले उनसे बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंद मिनट बाद पुलिसवाले ताली बजाकर उनको बधाई देने लगते हैं. उसके बाद बर्थ डे कैप और मिठाइयां निकालकर उनका जन्म दिन मनाते हैं. उनके हाथों में मौजूद प्लेकार्ड में लिखा था, “मैं आपका बेटा हूं, मैं आपकी बेटी हूं.” वीडियो के अंत में बुजुर्ग शख्स दोनों हाथ जोड़कर कहते हैं, “मैं इस हसीन पल को कभी नहीं भुलूंगा."





बुजुर्ग के साथ मनाया जन्मदिन

दरअसल नागांव जिले में लॉकडाउन के चलते लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. केपी अग्रवाल के परिजन भी उनसे दूर हैं. इस बीच उनका 4 मई को 78वां जन्म दिन आ जाता है. ठीक उसी दिन पुलिस केपी अग्रवाल के घर अचानक पहुंचती है. दरवाजा खोलने पर बुजुर्ग को आश्चर्यजन स्थिति का सामना करना पड़ता है. पुलिसवालों का बुजुर्ग के जन्म दिन पर शानदार स्वागत का अंदाज सोशल मीडिया यूजर को खूब पसंद आ रहा है. रोहित चौधरी नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, "मुझे यकीन है बुजुर्ग नागांव पुलिस को दिल से आशीवार्द देंगे. इस तरह के प्रयास पुलिस को समाज के करीब करेंगे."





बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आज कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

मजदूर यूनियन के साथ बैठक में सरकार ने कहा - प्रवासी मज़दूरों से यात्रा के लिए नहीं लिया गया कोई किराया