शर्मनाक: जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए बीमार मां को खाट समेत खींचकर बैंक तक लाई महिला
ओड़िशा के नौपाड़ा जिले का दिल को दहला देनेवाला वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में 100 साल की बुजुर्ग महिला को खाट पर घसीटकर ले जाया जा रहा है. महिला को उसके पेंशन की राशि की रकम निकालने के लिए बैंक जाना पड़ा था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बैंक मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है. दर्दनाक दृश्य का वीडियो ओडिशा के नौपाड़ा जिले का है. वीडियो में 100 साल की बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी खाट पर घसीटकर बैंक ले जा रही है. बैंक मैनेजर ने खाताधारक को देखकर सत्यापन करने के बाद पेंशन की राशि निकासी की बात कही थी. जिसके बाद उसकी बेटी अपनी बीमार मां को बैंक खाट पर घसीटकर देई उत्कल ग्रामीण बैंक की शाखा में ले जाने को मजबूर हुई.
मानवीय संवेदना को तार-तार कर देनेवाला वीडियो
बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला की बीमारी का हवाला देने के बावजूद उसकी बेटी की बात नहीं मानी गई. बुजुर्ग महिला को अपने खाते से पेंशन की राशि के 1500 रुपये निकालने थे. इसी दौरान ऐसे अमानवीय दृश्य का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद बैंक मैनेजर सस्पेंडAn elderly woman had to drag her 100-year-old mother on a cot to the Bank , at Nuapada District of Odisha, as officials refused access to her Jan Dhan Yojana account without physical verification.The incident took place three days back but videos viral on Saturday pic.twitter.com/gJ5MBPR8jQ
— kalpataru ojha (@Ojha_kalpataru) June 14, 2020
मानवीय संवेदना को तार-तार कर देनेवाले वीडियो के बाद बैंक प्रबंधन ने मैनेजर को सस्पेंड कर दिया. बैंक के अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सफाई दी, “शाखा प्रबंधक का महिला को परेशान करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन बेहतर तरीके से संवाद स्थापित करने में चूक हुई. इसलिए बैंक मैनेजर अजीत प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है.”
दिल्ली में कोरोना से और बिगड़े हालात, LG ने फिर बुलाई दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक
लॉकडाउन में महिलाओं के अकेलेपन से पीड़ित होने की आशंका अधिक, स्टडी में सामने आई ये बात