नई दिल्ली: दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सेल्फी लेने वाला लड़का सोशल मीडिया पर खूब मशहूर हो रहा है. एनआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की अगवानी करते हुए उन्हें ह्यूस्टन के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मंच पर ले जा रहे थे. इस दौरान भारतीय मूल के कई बच्चों ने उनका स्वागत किया, जहां सारे बच्चे हाथ जोड़कर और मुस्कुराकर उनका स्वागत कर रहे थे....वहीं एक बच्चे ने इस मौके पर दोनों नेताओं के साथ सेल्फी ली.


पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किए जाने के बाद लड़के और दोनों नेताओं के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसे अब तक 63 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. पीएमओ अपने ने ट्वीट में लिखा, "हाउडी मोदी का यादगार क्षण जब पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने युवाओं के एक समूह से मुलाकात की."





केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे 'एपिक सेल्फी' करार दिया और कहा कि यह 'जीवन भर की एक यादगार सेल्फी' है. ह्यूस्टन में रविवार को हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया.





'हाउडी मोदी' समारोह का आयोजन एनआरजी स्टेडियम में किया गया था, जो अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है.


यह भी पढ़ें-


Howdy Modi: मिलिंद देवड़ा ने की मोदी की तारीफ, PM बोले- मेरे दोस्त मुरली जी को खुशी हुई होगी


कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने इमरान से पूछा- कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार?